दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Spice money irctc agent id activate करने के विषय में अगर यदि आपने Spice money irctc agent के लिए अप्लाई किया था l और आपका Activation Code आ चुका है अब आप अपनी IRCTC Agent ID को कैसे Activate कर सकते हैं चलिए शुरू करते हैं l
चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि स्पाइस मनी की आईडी लेकर आप और कौन-कौन सी सेवाएं इसमें प्राप्त कर सकते हैं l
आप एक छोटा व्यापार स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा ऑन करना चाहते हैं जिसमें लागत भी कम हो और आमदनी ज्यादा हो तो आप स्पाइस मनी की आईडी लेकर के महीने का ₹20000 आराम से कमा सकते हैंl इसके लिए आपके पास में एक एंड्राइड फोन जो कि स्मार्टफोन होना चाहिए जरूरी है l अगर आपके पास में कंप्यूटर या लैपटॉप है तो और भी अच्छी बात है l
स्पाइस मनी AEPS सर्विस आपको देखने के लिए मिल जाती है जिसके माध्यम से आप किसी कस्टमर का बैंक के खाते से पैसा डालना एवं निकालना दोनों ही कर सकते हैं lऔर साथ ही साथ
- रेलवे टिकट
- फ्लाइट टिकट बुकिंग
- बस टिकट बुकिंग
- बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा
- बिजली बिल भुगतान करने की सुविधा
- डीटीएच रिचार्ज
- जनरल इंश्योरेंस
- हेल्थ इंश्योरेंस
- लाइफ इंश्योरेंस
- गैस सिलेंडर बुकिंग करने के लिए मिल जाती है
- और सबसे इंपोर्टेंट मनी ट्रांसफर की सुविधा मिल जाती है जिससे आप की अच्छी खासी आमदनी हो जाती है l
Spice Money की प्रमुख सेवाएं :
Spice Money Fino Account Opening ( Instant Debit Card & Passbook Issue)
Spice Money में जल्द ही शुरू होने वाली है फिनो पेमेंट्स बैंक ( Fino) अकाउंट ओपनिंग की सेवा , जिसके माध्यम से से आप अपने ग्राहकों का इंस्टेंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ( Fino - Zero Balance Saving Account) और उन्हें तत्काल डेबिट कार्ड और पासबुक भी दे पाएंगे
Services:
- Fino Payments Bank Account Opening
- Fino Cash Deposit / Cash Withdrawal
- Fino Instant Debit Card & Passbook Issuance
- Earn 25/- Commission on Every Account Opening
दोस्तों आप से गुजारिश अगर यदि अभी तक आपने हमारे इस पेज को Follow नहीं किया है तो सबसे पहले अभी Follow कर लीजिए जिससे कि इसी से रिलेटेड सभी टॉपिक्स आपतक सबसे पहले पहुंचते रहे l
स्पाइस मनी एजेंट बनाने की फीस :
अगर यदि आप भी स्पाइस मनी का एजेंट पोर्टल लेकर के दिन सभी सर्विस अंकों का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹250 का चार्ज आने वाला है l और उन ₹250 में आप सभी सर्विसों का लाभ ले पाएंगे इस फीस का भुगतान करने के बाद आपकी एजेंट आईडी 24 घंटे के भीतर स्पाइस मनी द्वारा एक्टिवेट करा दी जाएगी l
Spice Money Customer Care No.
Customer Care No. : +91 0120-5077766 / +91 0120-3986786
Email ID: customercare@spicemoney.com
Spice Money Travel Helpline:
- 0120-5077786 (IRCTC)
- 0120-5077785 (Flight)
चलिए अब जानते हैं कि आप अपना स्पाइस मनी IRCTC एजेंट आईडी कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं 👇👇
- आपको User ID और पासवर्ड दोनों ही दिए गए हैं
- नीचे आपको एक कोड दिया गया है उस कोड के थ्रू आपको आपका irctc agent ID एक्टिव करना है l
- कोड के बाजू में आपको एक लिंक दी गई है 👇 नीचे दिखाया गया है
- अब आपको irctc agent मैनेज login करना है l यहां आपको Email पर जो User Id, Password प्राप्त हुआ है l उसे यहां डाल कर दिखाए गए कैप्चर कोड को भर देना है l नीचे i Accept बॉक्स को चेक मार्क करके Login पर क्लिक कर देना है l 👇नीचे दिखाया गया है
- अब आपका irctc agent मैनेज अकाउंट लॉगिन हो जाएगा l आपको Update Profile पर जाकर Aadhar Baced KYC पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है
- आपको आपके आधार का 12 अंकों का नंबर डाल देना है l और नीचे आपका फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम जो भी हो डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है l
- मोबाइल / ईमेल पर प्राप्त OTP कोड डालकर Validate OTP पर क्लिक करना है l
- इस प्रकार आपने अपना ईकेवाईसी सक्सेसफुल कर लिया है l 👇 नीचे दिखाया गया है
- अब यहां जरूरी है कि आपको आपका irctc पासवर्ड चेंज कर लेना है l पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको Password Management पर जाकर Change Profile Password पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है
- Emailपर प्राप्त हुए पासवर्ड को Old Password में डालकर नीचे आपको New Password जो आप बनाना चाहते हैं उसे टाइप करना है Confirm Password में पुनः दोबारा New Password टाइप करना है Submit पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
0 Comments