RGPV Exam fees online pay ll RGPV Full Information ll How to pay RGPV Degree Fees Online ll Pay Fees Online RGPV ll RGPV EXAM

 RGPV Exam Fees आप कैसे Online Pay कर सकते हैं l इस Post में मैंने बहुत ही अच्छी तरह से बताया है Blog पर New हैं तो Blog को "Follow" करें नीचे सोशल मीडिया नेटवर्क को भी Join करें Follow करें l इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए l












आज हम टॉपिक में बात करेंगे l

👉 राजीव गांधी यूनिवर्सिटी क्या है

👉 RGPV में एडमिशन लेने हेतु क्या करना होगा

👉 शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

👉 RGPV एडमिशन का चयन

👉 RGPV ऑनलाइन Fees / Exam Fees कैसे करते हैं



राजीव गांधी यूनिवर्सिटी क्या है

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जिसे हम RGPV के नाम से भी  जानते हैं l यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी बहुत करवाती है l यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है l यह यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी यानी कि प्रौद्योगिकी से जुड़े बहुत से कोर्स  करवाती है l इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत यूजी, पीजी, डिप्लोमा, PHD आदि के कोर्स करवाए जाते हैं l जो छात्र टेक्नॉलॉजी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह अपने पसंदीदा कोर्स  का चयन करके RGPV यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं l

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस महाविद्यालय भोपाल ,सागर ,जबलपुर, इंदौर, शहडोल ,ग्वालियर ,खंडवा आदि नगरों में है l


RGPV में एडमिशन लेने हेतु क्या करना होगा

इस यूनिवर्सिटी एडमिशन लेने के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाती है और कुछ कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षाएं भी ली जाती है जो भी छात्र परीक्षाओं को पास कर लेता है वह सरकारी कॉलेज मैं अपना एडमिशन प्राप्त कर सकता है l अगर यदि छात्र कम अंक प्राप्त करता है तो वह प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन ले सकता है l प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज में एडमिशन की कुछ शर्ते होती है l जैसे कि हर सब्जेक्ट स्टूडेंट की काबिलियत यानी कि परसेंटेज को देखकर लिया जाता है कि उसने लास्ट एग्जाम में कितने पर्सेंट प्राप्त किए l


शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

स्टूडेंट यूजी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है l 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है l

  • साथ ही कम से कम 45% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है l

  • SC ,ST और OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को 5% अंकों की इसमें छूट दी जाती है l

स्टूडेंट पीजी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है l 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना चाहिए 
  • साथ ही कम से कम 50% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है l

  • SC ,ST और OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को 5% अंकों की इसमें छूट दी जाती है l

स्टूडेंट (PHD) पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है l

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है l
  • साथ ही कम से कम 50% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है l
  • SC ,ST और OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को 5% अंकों की इसमें छूट दी जाती है l


RGPV एडमिशन का चयन

✔ यूजी कोर्स के लिए 

  • यूजी कोर्स में छात्र छात्राओं को एडमिशन एआईई (AIEEE) / पीपीटी (PEPT) मेरिट      लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा l

✔ पीजी कोर्स के लिए

  • पीजी  कोर्स के लिए छात्र छात्राओं को गेट (GATE) या नॉनगेट (NON GATE) के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा l

✔ ड्यूअल डिग्री कोर्स / डिप्लोमा कोर्स के लिए

  • छात्र छात्राओं को एडमिशन पीपीटी स्कोर (PPT Score) मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाता है l

✔ PHD) पीएचडी कोर्स के लिए

  • पीएचडी कोर्स के लिए छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना होगा l
  • छात्र छात्राओं ने परीक्षा में कितने अंक प्राप्त किए उसके अनुसार एडमिशन दिया जाएगा l

RGPV ऑनलाइन Fees / Exam Fees कैसे करते हैं


सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको स्टूडेंट लॉगइन पेज पर आ जाना है l



स्टूडेंट का यूजर नेम यानी (Enrollment number) और पासवर्ड डालकर नीचे कैप्चर कोड भरें Sign in पर क्लिक करें l






अब आपको Student Service पर क्लिक करना है l



Fill Exam Form पर क्लिक करना है l  Search पर क्लिक करना है l



आपको स्टूडेंट करंट स्टेटस नीचे दिखाई देगा lऔर एग्जाम फॉर्म स्टेटस में आपके इंस्टीट्यूट द्वारा फॉर्म फॉरवर्ड किया गया है या नहीं वह भी दिखाई देगा l 

नोट - याद रहे आप तभी एग्जामिनेशन फॉर्म फीस जमा कर सकते हैं l जब  एटीट्यूड स्टूडेंट का फॉर्म इंस्टिट्यूशन  यानी कॉलेज द्वारा फॉरवर्ड कर दिया गया हो lअगर यदि कॉलेज फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया है तो आप इस फॉर्म को नहीं भर पाएंगे और फीस नहीं जमा कर पाएंगे l 

फॉर्म को सेलेक्ट कर लेना है l



आपको जो भी फीस पर करनी है वह दिखाई जाएगी l 
नीचे आपको पेमेंट मोड सेलेक्ट कर लेना है जिसके माध्यम से आप पेमेंट का भुगतान करना चाहते हैं l नीचे बॉक्स को चेक मार्क ☑ करके Go for online payment पर क्लिक करें l





पेमेंट ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपको पेमेंट की रिसिप्ट दी जाएगी  उसका प्रिंट ले लेना है l जैसे ही आप Fees Pay कर देते हैं आपके पोर्टल पर Admit Card जनरेट हो जाता है l आप एडमिट कार्ड भी यहां से निकाल सकते हैं l एडमिट कार्ड कैसे निकाल सकते हैं इसके लिए मैंने पोस्ट मैं बताया है आप पोस्ट देख सकते हैं l



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻






  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

    rgpv exam form late fees, rgpv exam form fees, rgpv fees,rgpv college fees kaise bhare, rgpv online fee payment, rgpv exam fee refund,rgpv exam form fees,rgpv diploma exam fee kaise bhare, RGPV Exam fees online pay,How to pay RGPV Degree Fees Online, Pay Fees Online RGPV, RGPV EXAM, RGPV ka exam form kaise bharte hai,Rgpv in hindi, RGPV Kya hai, RGPV Univercity,

    Post a Comment

    0 Comments