अगर यदि आपने Indusind Bank में खाता खुलवाया है और आप उसका इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड कैसे बनाते हैं और इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करते हैं l यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाला है l ब्लॉग पर नए हो तो "Follo" जरूर करें l इसी प्रकार की ढेर सारी News प्राप्त करने के लिए l
👉 ATM (Debit Card) पिन कैसे (Generate) बनाते हैं l
👉 यूजर ID (User Name) कैसे बनाते है
👉 इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बनाते हैं
Indusind Net Banking सुविधा प्राप्त करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
जब आपने Indusind Bank का अकाउंट ओपन कराया होगा l आपको एक बैंकिंग किट प्रोवाइड की गई होगी l उस किट में आपको चेक बुक एटीएम और कस्टमर आईडी प्रोवाइड की जाती है l अगर यदि आपको यह ना समझ में आए तो आप चेक बुक पर अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी नंबर देख सकते हैं l
एटीएम यानी डेबिट कार्ड नंबर डेबिट कार्ड पिन नंबर इन दोनों की जरूरत आपको पड़ेगी एटीएम पिन नंबर भी आपको एटीएम के साथ प्रोवाइड करा दिया जाता है अगर यदि एटीएम कार्ड के साथ पेटीएम पासवर्ड प्रोवाइड नहीं कराया गया है उसके लिए क्या करना होगा उसके लिए भी मैं आपको नीचे बताऊंगा l
बैंकिंग किट प्राप्त होने पर इंटरनेट बैंकिंग कैसे Active करते हैं
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको सबसे पहले इस पेज पर आ जाना है l
आपको पर CONTINUE INUSNET क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया है 👇
आपके यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे View and transact और दूसरा View only इनका मतलब यह है l
View and transact - इस पर क्लिक करते हैं तो आप अपने खाते की जानकारी देख भी सकते हैं और ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं जैसे कि फंड ट्रांसफर आदि l
View only - इस पर क्लिक करते हैं तो आप अपने ट्रांजैक्शन की जानकारी सिर्फ देख सकते हैं फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर सकते l
मैं यहां पहले विकल्प View and transact का चयन करूंगा क्योंकि मुझे अपने खाते की सभी जानकारी देखनी भी है और ट्रांजैक्शन भी करना है यानी कि फंड लेन-देन भी मैं करना चाहता हूं l
- अब आपको अकाउंट नंबर डालना है जो कि आपको चेक बुक पर प्रिंट दिया गया होगा चेक बुक पर प्रिंट अकाउंट नंबर यहां पर टाइप कर दीजिए l
- नीचे डेबिट कार्ड नंबर यानी कि एटीएम कार्ड का 16 अंकों का नंबर यहां दर्ज करना है l
- नीचे डेबिट कार्ड पिन नंबर यानी कि आपको प्राप्त एटीएम पासवर्ड यहां पर दर्ज करना है l
- नीचे डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट महीना और सन दोनों ही टाइप करना है जो कि आप एटीएम कार्ड पर दिया गया होगा l
- एटीएम कार्ड के पीछे CVV नंबर जो की लास्ट 3 अंकों का होगा आपको दर्ज करना है और नीचे Submit पर क्लिक करना है l
अब आपको कस्टमर आईडी दिखाई दे रही होगी नीचे आप यूजर आईडी बना सकते हैं आपके मनपसंद की नीचे लॉगइन पासवर्ड डालना है जो कि स्ट्रांग होना चाहिए और नीचे उसी पासवर्ड को दुबारा डालकर कंफर्म करें l ट्रांजैक्शन पासवर्ड को डालना है जोकि स्ट्रांग होना चाहिए नीचे पुनः ट्रांजैक्शन पासवर्ड टाइप करें कंफर्मेशन के लिए l और Confirm पर क्लिक करें l
आप यहां पर स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए स्पेशल कैरेक्टर का यूज कर सकते हैं l
जैसे:- (@,#,$,%,*) आप अपने पासवर्ड में नाम के बाद स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं नाम में फर्स्ट अक्षर का कैपिटल रखने से पासवर्ड स्टोर बनता है
Ex.- Demopassword#111
इसी प्रकार से आप अपनी यूजर आईडी (User Name) भी बना सकते हैं l
जैसे:- Demo11
आपसे पूछे जा रहे सवालों का जवाब आपको भर देना है याद रहे जवाब मैं वही डालें जो कि आपको याद रहे l फिर नीचे बॉक्स को चेक मार्क ☑ करके Confirm पर क्लिक करें l
आपका इंटरनेट बैंकिंग पूरी तरह से एक्टिवेट हो चुका है l अब आप इसे यूजरनेम , पासवर्ड डालकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं l और ट्रांजैक्शन लेनदेन देख भी सकते हैं और ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं l
ATM (Debit Card) पिन कैसे (Generate) बनाते हैं l
अब आपको शुरू से ही प्रोसेस करके इस पेज तक आ जाना है l और यहां पर i Dont's have pin पर क्लिक करना है l
अब आपको Customer ID डाल देनी है l नीचे Date Of Birth या पैन कार्ड में से किसी एक की जानकारी भर देनी है l और Generate otp पर क्लिक करना है l
अब आपको अपना एटीएम पिन सेट कर लेना है जो आप अपना एटीएम पिन बनाना चाहते हैं l नीचे दोबारा एटीएम पिन डाल कर कंफर्म करें l और नीचे Submit पर क्लिक करें l आपका डेबिट कार्ड पिन सक्सेसफुली सेट हो जाएगा l
इंटरनेट बैंकिंग यूजर ID (User Name) कैसे बनाते है
आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करना चाहते हैं लेकिन आपको User id (User Name) नहीं पता l तो आप यूजर आईडी कैसे बना सकते हैं l उसके लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पर आ जाना है नीचे उसका लिंक दे दूंगा l आप उस पर क्लिक करके पेज को ओपन कर लीजिए l
आपको Forgot User Name पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया है 👇
यहां पर आपको आपका अकाउंट नंबर डाल देना है Date of Birth का चयन करना है और पैन कार्ड नंबर डालकर नीचे Submit पर क्लिक कर देना है l नीचे दिखाया गया है 👇
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा Otp को यहां दर्ज करना है और Confirm पर क्लिक करना है l
आपकी यूज़र आईडी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचा दी गई है l इस तरह से आप अपना Indusind Bank का यूजर आईडी (User Name) बना सकते हैं l
इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बनाते हैं
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको पेज पर आ जाना है l
Forgot Password पर क्लिक करें l
आपको यहां पर User ID डालकर l नीचे Submit पर क्लिक करना है l
- अब आपको आपके डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करना है l
- नीचे चार अंको का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करना है l
- नीचे डेबिट कार्ड की एक्सपायरी MOnrth और Year सिलेक्ट कर लेना है l
- डेबिट कार्ड के पीछे टीवी नंबर दिया होता है उसे यहां दर्ज करना है l नीचे कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक कर देना है l
इस तरह से आप अपना इंटरनेट बैंकिंग का (यूजर आईडी,पासवर्ड,Debit Card Pin) बना सकते हैं lऔर Indusind Bank कि इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं l
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपना यूजर आईडी (User Name) पासवर्ड डालकर इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
indusind bank,indusind bank internet banking,net banking,indusind bank net banking statement kaise nikale,indusind bank net banking login new user,indusind net banking forgot password,indusind net banking new login,indusind net banking password reset,indusind net banking kaise kare,indusind bank me net banking kaise kare,indusind bank ki net banking kaise kare,indusind net banking demo,ishan guru,indusind bank net banking registration,indus net banking,ishan,guru,Imran Guru, Imram,Guru,IndusInd Internet Banking Active & Full Process, Forgot User Id & Password IndusInd Bank,
0 Comments