Mp Online Wallet Topup ll Mponline वॉलेट में कैसे पैसे लेते हैं ll Mponline Wallet Recharge ll how to recharege mponline wallet

 



  आज हम टॉपिक में बात करेंगे l

👉 MP ONLINE वॉलेट में पैसे कैसे डालते हैं

👉 पेमेंट का सत्यापन कैसे करते हैं


दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और आपने अपना ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट किया है और आपने (MP ONLINE) एमपी ऑनलाइन पोर्टल भी ले रखा है l तो सबसे पहले बात आती है (MP ONLINE) एमपी ऑनलाइन पोर्टल Wallet टॉप अप करने की lअगर यदि आप (MP ONLINE) एमपी ऑनलाइन पोर्टल ले चुके हैं आपको किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए एमपी ऑनलाइन के वॉलेट में  पैसे होना अनिवार्य है l जहां से आप सर्विस की फीस एमपी ऑनलाइन Wallet के माध्यम से कटा पाएंगे l और अपने ग्राहक को (MP ONLINE) एमपी ऑनलाइन की सर्विस का लाभ दे पाएंगे l 


MP ONLINE वॉलेट में पैसे कैसे डालते हैं

सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन वेबसाइट पर आ जाना है l नीचे लिंक दिया हुआ है l

यहाँ क्लिक करें 


  • कियोस्क रिचार्ज हेतु कियोस्क का चयन कर लेना है l नीचे कियोस्क आईडी पासवर्ड डालने के बाद नीचे कैप्चा कोड फिल करना है l और लॉगिन पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है


  • आपके सामने एमपी ऑनलाइन पोर्टल डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा l आपको लेफ्ट में गतिविधियां पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है




  • गतिविधियां के अंदर के सभी विकल्प आपके सामने आ जाएंगे आपको सेल्फ टॉपअप पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है




  • अब आपको पेमेंट गेटवे के विकल्प दिखाई देंगे और उनका कमीशन भी नीचे दिखाया जाएगा किस पेमेंट गेटवे में कितना ट्रांजैक्शन कमीशन चार्ज लगेगा l आप कमीशन चार्ट देख लें उसके बाद पेमेंट गेटवे का चयन करें जिस पेमेंट गेटवे के माध्यम से आप अपना पेमेंट करना चाहते हैं l मैं यहां Paytm पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करूंगा l 👇नीचे दिखाया गया है



  • अब जितनी राशि आप अपने Mp Online वॉलेट में डालना चाहते हैं  Amount में उतनी राशि दर्ज करें l और नीचे Submit पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है




  • ऊपर  क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपसे कितना चार्ज लिया जा रहा है l कितना अमाउंट आप Topup के जरिए पोर्टल पर ले रहे हैं l उस पर आपको क्या कमिशन चार्जेस देना पड़ रहा है l 👇नीचे देख सकते हैं





  • आप चाहे तो Paytm App से बार कोड स्कैनर के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं l जो बारकोड आपको दिखाया जा रहा है आपको आपके Paytm App ओपन करके इस Paytm बारकोड स्कैनर ओपन करना है l और इस बार कोड को मोबाइल से स्कैन करना है जिससे कि आपकी पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगी l 👇नीचे दिखाया गया है




  • आप चाहे तो नीचे और भी पेमेंट मूड दिए गए हैं उनका चयन कर सकते हैं l
       जैसे: -

               👉 नेट बैंकिंग  (Net Banking)

               👉 डेबिट कार्ड  (Debit Card)

               👉क्रेडिट कार्ड   (Credit Card)
                  
                 👉 यूपीआई    (UPI)

  • मैं यहां पर यूपीआई का चयन करूंगा l 👇नीचे दिखाया गया है



  • जैसा कि मैंने यहां UPI का चयन किया है तो मैं यहां पर अपना UPIआईडी डाल देता हूं l मैं यहां पर Google Pay  यूपीआई आईडी दूंगा l क्योंकि मैं यहां Google Pay  के जरिए पेमेंट करना चाहता हूं l 👇नीचे दिखाया गया है

  • अगर यदि आप भी Google Pay UPI से ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं lआपको Google Pay App ओपन करना है l स्क्रोल डाउन करके नीचे जाना है l आपको See all payment activity पर क्लिक करना है l 
                                           



  • अब आपके सामने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री शो करेगी वहां पर आपको एक पेमेंट रिक्वेस्ट भी रिसीव होगी जोकि नीले कलर में राशि दिखाई जाएगी l आपको उस पर टच  करना है l अपना Google pay का पासवर्ड डाल देना है और  ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल कर लेना l






  • ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपको एमपी ऑनलाइन में ट्रांजैक्शन का स्लिप दिखाया जाएगा आप उसका प्रिंट भी ले सकते हैं और ट्रांजैक्शन आईडी नंबर नोट भी कर सकते हैं जिससे कि अगर यदि आपके वॉलेट में पैसा नहीं आया हो तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके ट्रांजैक्शन आईडी नंबर के जरिए आप उसे सक्सेसफुल करा सकते हैं l



  • अगर यदि आपके बैंक खाते से पेमेंट कट गया है और आपके एमपी ऑनलाइन वॉलेट में पैसा आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो आप ऐसी स्थिति में कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं या तो आप खुद ही टॉपअप का सत्यापन कर सकते हैं l सत्यापन करने से आपकी राशि आपके वॉलेट पर तुरंत ही आ जाती है l सत्यापन कैसे करते हैं उसके लिए नीचे बताया गया है l

पेमेंट का सत्यापन कैसे करते हैं

आपको एमपी ऑनलाइन पोर्टल कियोस्क के डेसबोर्ड पर चले जाना है l बाईं ओर आपको गतिविधियां पर क्लिक करना है l गतिविधियां के अंदर के सभी विकल्प आपको नजर आ जाएंगे l आपको टॉपअप सत्यापन पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है



आपने जितने भी ट्रांजैक्शन किए हैं सभी ट्रांजैक्शंस दिखाए जाएंगे l सक्सेस ट्रांजैक्शन होने पर आपको ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल दिखाया जाएगा l और अगर यदि आपका कोई ट्रांजैक्शन पेंडिंग में है तो आपको  उस ट्रांजैक्शन के लास्ट में Click to verify/process का विकल्प नजर आएगा l आपको उस पर क्लिक कर देना है जिससे कि आपका टॉपअप सत्यापन हो जाएगा और तुरंत ही आपके Mp Online वॉलेट में पेंडिंग राशि शो करने लगेगी l


इस तरह से आप अपने MP ONLINE पोर्टल मैं वॉलेट रिचार्ज या टॉपअप कर सकते हैं l और साथ ही साथ अपने पेंडिंग टॉपअप पेमेंट का सत्यापन भी कर सकते हैं l

👉 how to pay MPEB new connection payment

👉RGPV Exam fees online pay

👉 All Types of payment Collection


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻





  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
    Mp Onlinw Wallet Topup,Mponline वॉलेट में कैसे पैसे लेते हैं,Mponline Wallet Recharge,how to recharege mponline wallet,mp online topup, how to recharge mp online wallet, how to topup mp online wallet,
    mp online top up,mponline self top up,mp online wallet recharge,mp online wallet mein paise kaise dalen,mp online ke wallet mein paise kaise dalen,mp online me wallet me paise kaise dale,

    Post a Comment

    0 Comments