ऑनलाइन आवेदन | लाडली लक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म l how to apply ladli laxmy yojna 2021 online


                           




 इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।आप इस योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है । ऑफलाइन आवेदन के लिए आप आंगनवाड़ी में ,लोक सेवा केंद्र जैसे महिला बाल विकास अधिकारी आदि से संपर्क कर सकते है ।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है ।




लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन करने एवं उसे डाउनलोड करने से पहले हम इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं कि आखिरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है


लाडली लक्ष्मी योजना

बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई । 

योजना का लाभ

जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों, आयकर दाता न हों । द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो। 

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना

इस योजना के अंतर्गत सरकार बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है इसमें ₹1,18,000 का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है जो इस प्रकार है

  • पहली किश्त – इस योजना के तहत सबसे पहले लगातार 5 सालो तक 6 -6 हज़ार रूपये MP लाड़ली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा किये जायेगे तथा कुल 30 ,000 रूपये जमा किये जायेगे ।
  • दूसरी किश्त – इसके बाद आप बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपये की वित्तीय सहायता बैंक खाते में परिवार को प्रदान की जाएगी।
  • तीसरी किश्त – बालिका कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी ।
  • चौथी किश्त – जब लड़की कक्षा 11 में प्रवेश लेगी तो उसे 6000 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • पांचवी किश्त – फिर बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये इ पेमेंट के ज़रिये दिए जायेगे ।
  • छटवी किश्त – और जब बालिका 21 साल की पूरी हो जाएगी तब उसे 1  लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश 2021 की पात्रता

  • आवेदिका के माता-पिता आय कर डाटा नहीं होने चाहिए ।
  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए ।
  • आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए ।
  •  यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं l पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |
किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
  • मूल निवासी / स्थानीय/ माता या पिता मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका का आंगनवाड़ी में पंजीयन 
  • बालिका का आधार कार्ड (अगर यदि है तो)
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड अगर (यदि हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बालिका के टीकाकरण की स्थिति (अगर यदि टीका लगाया गया हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे  करें
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं और आवेदन विकल्प पर क्लिक करें



  • जनसामान्य पर क्लिक करें 



  • पूछी गई जानकारी का चयन करके l नीचे बॉक्स में चेक मार्क करके l जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक करें l


  • फार्म में पूछी गई जानकारी सही-सही भर कर डॉक्युमेंट्स अपलोड करें कैप्चा कोड डालें और नीचे जानकारी सुरक्षित करें





  •  आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक कर सकते हैं । और उसे प्रिंट कर सकते हैं


ऑफलाइन लाडली लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे भरते हैं

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर जाना होगा
  • सेंटर जाकर आपको मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा
  • फार्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा और उसमें सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा
  • भरे हुए फॉर्म को उसी आंगनबाड़ी में जमा कर दें


मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र कैसे देखे ?


  • नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
                                          यहां क्लिक करें

  •  अपना पंजीयन नंबर टाइप करके खोजें पर क्लिक करें 




  • आपके सामने एक प्रमाण पत्र खुलकर आ जाएगा आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट भी दे सकते हैं






वस्तुएँ जिन्हें आप यहाँ से अच्छे दाम में खरीद सकते हैं 




                  





                   

उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.





    ladli laxmi yojana avedan kaise karen, लाड़ली लक्ष्मी योजना की जानकारी, लाड़ली लक्ष्मी योजना 2021, प्रधानमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना 2021,लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, ladli laxmi yojna mp, ladli laxmi yojna in hindi, लाडली लक्ष्मि योजना इन हिंदी, ladli laxmi yojna ki jankari, how to apply ladli laxmy yojna 2021 online, how to applyonline ladli laxmi yojna 2021,

    Post a Comment

    0 Comments