Launch of Tata Power Solar Pump and Tata Micro Grid Through CSC

दोस्तों अगर यदि आप CSC Vle  हैं और खासकर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं और आप बिजली की समस्याओं से परेशान है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है  l अब Csc Center Tata Power Micro Grids के माध्यम से  इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन और वितरण कर सकेंगे l 

 उदाहरण के तौर पर :- 

जैसा आप मोबाइल रिचार्ज कराते हैं ठीक वैसे ही आप इलेक्ट्रिसिटी पावर रिचार्ज करेंगे जितने का रिचार्ज करेंगे उतना ही बिजली उपयोग कर पाएंगे l




सोलर एनर्जी से आप ग्रामीण क्षेत्र में क्या लाभ ले सकेंगे

  • सोलर वाटर पंप चला सकते हैं
  • इलेक्ट्रिसिटी बाइक एवं कार चार्ज कर सकते हैं
  • आप एक चार्जिंग प्वाइंट के हिसाब से सेटअप बना सकते हैं
  • आप इसे घरेलू एवं व्यापारिक दोनों ही उपयोग में ला सकते हैं 



 Tata Power से गांव ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली मिलेगी

डिजिटल भारत योजना के तहत अब इसके फायदे दिखने लगे हैं जैसा कि Csc और Tata Power के माध्यम से शुरू की गई की गई यह पहल हर गांव में 24 घंटे तक बिजली पहुंचाने में कारगर रहेगी इसे मोबाइल की तरह रिचार्ज कर सकते हैं जो कि एक प्रीपेड सेवा है इसके प्रीपेड कनेक्शन दिए जाएंगे lअपनी आवश्यकता के अनुसार शुल्क डलवा कर वह उसका 24 घंटे लाभ ले सकता है l




आपके गांव को कब मिलेगा इसका लाभ

मौजूदा समय में कुछ ही गांव में इसकी शुरुआत की गई है Tata Power  ने CSC विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर के माध्यम से जल्दी लगभग 10,000 Micro Grid  की शुरुआत करने की घोषणा की है l आने वाले समय में देश के तमाम गांव में यह सर्विस जल्दी लागू हो जाएगी l यदि आप  CSC Vle हैं तो आपको आपको इससे अच्छा मुनाफा होगा आप इसकी जानकारी लेते रहे l


अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इसमें बिजली बिल कितना आएगा

यह सेवा है CSCऔर Tata Power के माध्यम से आप को दी जाएगी तो इसमें कम से कम आप के मोबाइल में ₹360 का रिचार्ज करना होगा l












Launch of Tata Power Solar Pump, Tata Micro Grid Through CSC, csc new services, csc news, gramin yojna csc, power yojna csc, bijli yojna csc portal,

Post a Comment

0 Comments