CSC IRCTC Registration ll IRCTC ll CSC IRCTC Registration हिन्दी में पूरी जानकारी

 CSC IRCTC Registration ll IRCTC ll  CSC IRCTC Registration हिन्दी में पूरी जानकारी

IRCTC एजेंट बंद कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जानिए पूरी प्रोसेस

IRCTC यानी इंडियन रेलवे टिकट टिकट बुकिंग एजेंसी शुरू करके आप लोगों को रेलवे की टिकट दे सकते हैं lऔर साथ ही साथ महीने का 30 से 50 हजार आसानी से कमा सकते हैं l जिसके लिए आपको वन टाइम ऑफर के तहत CSC irctc में ₹1000 रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी lअगर यदि आप दूसरी किसी कंपनी के साथ जाना चाहते हैं तो उसमें ठीक 7000 से लेकर ₹30,000 तक भी फीस लग सकती है



अगर आप कुछ नया काम करना चाहते हैं तो आप IRCTC टिकट एजेंट बनकर खुद का अपना टिकट काउंटर खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा  सकते हैं  इसमें ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं होती है l इसमें आपको बढ़िया बैठे बैठे काम करना पड़ता है इस काम के लिए एजेंट को स्लीपर क्लास ₹10  और ₹20 एसी क्लास प्रति PNR पर कमीशन मिलता है lअब आप जितनी ज्यादा टिकट बुक करते हैं उतनी ज्यादा आपकी कमाई होती है 


एजेंट बनने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं:

वैसे तो आज मार्केट में कई सारी कंपनियां हैं जो IRCTC की आईडी आपको प्रोवाइड करा देती है l लेकिन हर कंपनी की फीस अलग-अलग होती है और उनके टर्म एंड कंडीशन सभी अलग होती है l आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि आपको सबसे सस्ते में IRCTC एजेंट आईडी प्रोवाइड कराती है l
 जिस कंपनी की में बात करने जा रहा हूं वह CSC जी हां CSC POrtal आपने नाम सुना ही होगा अगर यदि आपके पास में CSC Portal है तो आप IRCTC एजेंट आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं l और साथ ही इसकी फीस भी काफी कम है जो कि मात्र आपसे ऑफर के तहत ₹1000  ली जा रही है l


सबसे पहले हम बात करते हैं कि IRCTC Agent Registration के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ेगी

अगर यदि आप IRCTC Agent बनना चाहते हैं और IRCTC Agent ID के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों  होना अनिवार्य है l आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए l और आपके धार कार्ड में Email और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए l
क्योंकि वेरीफिकेशन कोड इन्हीं दो पर पहुंचाया जाता है l अगर आप के आधार पर Email ID, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना हो तो सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर Email ID और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा लीजिये l


अन्य  लाभ : IRCTC एजेंट आईडी लेते हैं तो आप इससे और भी कई लाभ ले सकते हैं 
पहला तो आप अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं और आप जो भी टिकट बुक करेंगे जिनकी कैंसिल का आपको कोई डर नहीं होता साथ ही साथ आप तत्काल टिकट जनरल पब्लिक ओपनिंग टाइम से आधे घंटे बाद भी बुक कर सकेंगे lइसमें किसी प्रकार ट्रेड लाइसेंस की आपको जरूरत नहीं पढ़ने वाली lआप इसमें फ्लाइट  बुकिंग , टैक्सी बुकिंग ,होटल बुकिंग ,IRCTC कैटरिंग, टूर पैकेजेस काफी सारी सर्विस आपको देखने के लिए मिल जाती हैं


  • सबसे पहले आपको आपके CSC Portal  पर आ जाना है l ऊपर सर्च बार पर टाइप करना

          IRCTC Registration जिससे की एक पेज ओपन हो जाएगा l 👇नीचे दिखाया गया है




  • आपको IRCTC Registration बॉक्स पर क्लिक करना है अब आपको IRCTC Registration का नया पेज ओपन होगा 👇नीचे दिखाया गया है
  



  •  पहला विकल्प आपको IRCTC Registration का दिखाई देगा आपको उसके आगे Click Here पर क्लिक करना है 👇नीचे दिखाया गया है




  • अब उसके बाद आपको नेक्स्ट पेज पर Proseed पर क्लिक करना है 👇नीचे दिखाया गया है





  • अब आपके सामने IRCTC Registration फॉर्म दिखाई देगा l आपको वहां पर पूरी जानकारी अच्छी तरह से भर देनी है l याद रहे जिन पर * रेड स्टार का मार्क लगा हुआ है वह इंफॉर्मेशन देनी  जरूरी है l आपको आपका पैन कार्ड,और ऑफिस एड्रेस दोनों को ही 100 kb Size पर अपलोड करना है lऑफिस एड्रेस में आपने जिस आईडी प्रूफ को सिलेक्ट किया है उससे ही अपलोड करना है l Tearms & Conditions चेक मार्क करके Pay & Submit  पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है





  • अब यहां पर आप जिस चीज की पेमेंट कर रहे हैं उसके बारे में और उसकी पेमेंट के बारे में दिखाया जाता है l नीचे Payment पर क्लिक कीजिए



  • अब आपको पेमेंट के लिए CSC Wallet पर ले जाया जाएगा वहां पर आपको पेमेंट दिखाई देगा कि आपके CSC Wallet  से कितनी पेमेंट करना है l 




  • आपको आपका CSC Portal का ID, पासवर्ड, पिन नंबर, डालकर पेमेंट कर देना है l






  • अब आपका IRCTC Registration सक्सेसफुल हो चुका है l आपको उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है l






इन्हें भी ज़रूर पढ़ें :-


उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.



    csc irctc agent id se tatkal ticket kaise book kare, csc irctc agent id password forgot, csc irctc agent id se ticket kaise book kare, csc irctc agent id activation, csc irctc agent id kaise le, csc irctc agent id not received, csc irctc agent id se tatkal ticket kaise book kare 2021, csc irctc agent id certificate download, csc irctc agent id kab aayega, csc irctc agent, csc irctc agent code, csc irctc agent id benefits, csc se irctc agent id kaise banaye, csc irctc agent registration, csc se irctc agent id kitne din mein aata hai, csc irctc agent code status, csc irctc agent registration status, csc irctc agent certificate, how to login csc irctc agent, csc irctc agent id login,#csc_irctc_agent_id_login_process_change_2019, csc irctc agent id milne ke baad kya kare, csc irctc agent id me mobile number kaise change kare, csc irctc agent status, csc irctc agent login process, csc irctc agent id registration, how to find csc irctc agent code, csc irctc agent id status, irctc agent id without csc,CSC IRCTC Registration,IRCTC,CSC IRCTC Registration,IRCTC Registratio in hindi , csc IRCTC Registratio in hindi,irctc एजेंट कैसे बने,

    Post a Comment

    0 Comments