NSDL पैन कार्ड बनाए मात्र 30 मिनट में ll how to apply pan card NSDL ll pan card apply 2021 ll online pan card apply and Download

 पैन कार्ड बनाए मात्र 30 मिनट में ll how to apply pan card NSDL ll pan card apply 2021 ll online pan card apply and Download 

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना अब काफी आसान हो गया है lअब आपको किसी  दफ्तर ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि अब ऑफलाइन के साथ-साथ पैन कार्ड अप्लाई की प्रक्रिया ऑनलाइन भी स्टार्ट हो चुकी है l आप दोनों ही तरीके से पैन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है l



भारत सरकार ने NSDL इनकम टैक्स पन सर्विसेज यूनिट के जरिए आवेदकों को  पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने का एक नया तरीका निकाला है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है जो नीचे दिए गए हैं  l

अगर यदि आप NSDL पैन कार्ड मात्र 30 मिनट में प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य  है आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है तभी आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

पैन कार्ड आवेदन शुल्क:

अगर यदि आप भारतीय नागरिक हैं और आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको  शुल्क ₹110 देना अनिवार्य है  और  विदेशी पते के लिए पैन कार्ड शुल्क ₹1020 ( GST ) के साथ देना अनिवार्य है शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और भी अन्य तरीकों की बैंकिंग के माध्यम से दे सकते हैं  जो कि 'NSDL-PAN'को दी जानी है

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज:

A ) इनमें से कोई एक दस्तावेज में सेल्फ -अटेस्टेड कॉपी
  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट 
  • राशन कार्ड (जिसमें आवेदक की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हो)
  •  शाखा का लाइसेंस
  •  फोटो पहचान पत्र
  •  पेंशनर का कार्ड 
  • केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सेवा कार्ड योजना
B) सांसद सदस्य / विधान सभा / नगर पार्षद या राज वितरित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया            प्रमाण पत्र ( मूल प्रमाण पत्र )



पैन कार्ड आवेदन करने के लिए पते का प्रमाण पत्र:

  • आधार कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पति-पत्नी का पासपोर्ट पहले एवं अंतिम पेज की कॉपी( यदि फॉर्म में उल्लेखित पता पति के पासपोर्ट में दिए पते से मेल खाता है तो )
  • आवेदक के पते पर पोस्ट ऑफिस का पासबुक 
  • प्रॉपर्टी टैक्स
  •  सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
  •  राज्य केंद्र सरकार द्वारा जारी किया अलॉटमेंट लेटर ( 3 वर्ष पुराना ना हो )
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज 
सेल्फ अटेस्टेड कॉपी ( 3 महीने पुरानी ना हो )

  • बिजली बिल 
  • पानी का बिल 
  • लाइन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन 
  • गैस कनेक्शन का प्रमाण पत्र या पासबुक 
  • बैंक अकाउंट
  •  स्टेटमेंट डिपॉजिट 
  • अकाउंट स्टेटमेंट 
  • क्रेडिट कार्ड 
  • मूलनिवासी

आवेदक के लिए जन्म प्रमाण दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  •  पहचान प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • फोटो पहचान पत्र 
  • सरकार द्वारा जारी किया गया मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा योजना 
  • पेंशन भुगतान ( PPO )
  •  मैरिज सर्टिफिकेट 
  • जन्म प्रमाण पत्र के बदले शपथ प्रमाण किया गया हो 

यदि आवेदक नाबालिक हो
  • आवेदक के कोई भी एक प्रमाण पत्र के साथ पिता का कोई भी पहचान पत्र आवेदक की आईडी और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है

पैन कार्ड की Online अप्लाई कैसे करते हैं :
  • सबसे पहले आपको नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके NSDL की वेबसाइट पर चले जाना है
                                यहां क्लिक करें

    Apply Online पर सिलेक्ट रहने देना है l नीचे Application Type   फिल करना है    
   नया पैन कार्ड बनाने के लिए (न्यू पैन इंडियन सिटीजन फॉर्म 49A) को सेलेक्ट करें l 
   कैटेगरी में किस कैटेगरी का पेन कार्ड बनाना चाहते हैं (फर्म, ट्रस्ट का या किसी व्यक्ति का) व्यक्तिगत पैन कार्ड बनाने की INDIVIDUAL का चयन करें 

   Title का चयन करें जिस व्यक्ति का भी पैन कार्ड  बनाना चाह रहे हैं उसकी सारी इनफार्मेशन सही    सही डाल दें Email ID अच्छी तरह से डाल दें क्योंकि इस ईमेल आईडी पर आपको  पैन कार्ड             PDF प्राप्त होगी  कैप्चा कोड भरने के बाद Submit  पर क्लिक करें  






  • सबमिट करने के बाद आपको टोकन नंबर  प्राप्त होगा इसे नोट कर लेना है और
           Continuum with paint application form पर क्लिक करना है l





  • आप पहले पड़ाव पर आप Submit Digitally Through EKYC & eSign पर सिलेक्ट रहने दीजिए l नीचे फिजिकल पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए Yes  पर क्लिक कीजिए l


  • अब आपको आधार कार्ड के लास्ट 4 अंक डालने हैं और नीचे अगर यदि आप पैन कार्ड पर आधार कार्ड की फोटो चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें



  • अब नीचे पूरी इंफॉर्मेशन दिखाई जाएगी आप अच्छे से चेक कर लीजिए इंफॉर्मेशन सही  से भरी गई है या नहीं l इसके बाद आपको जेंडर चयन करना है
  • व्यक्ति क्या किसी दूसरे नाम से भी जाना जाता है Yes या No पर क्लिक करें इसे No पर ही रहने दें



  • पैन कार्ड पर फादर- मदर जिसका भी नाम प्रिंट करना चाहते हैं उस का नाम देकर नीचे उसका चयन कीजिए l और Next पर क्लिक कीजिए




  • अब आपको आपका सोर्स ऑफ इनकम का चयन लेना है और नीचे आपको किसी भी प्रकार के एड्रेस भरने की जरूरत नहीं है l क्योंकि आपने  आधार कार्ड के बेस पर पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है उसी आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही आपका पैन कार्ड पहुंचाया जाएगा l इसलिए आपको कोई भी एड्रेस बताने की जरूरत नहीं है l

  • अब आपको आपका Area Code, AO Type, Range Code, AO No. पता हो तो डाल दे नहीं तो नीचे इंडियन सिटीजन पर क्लिक करके आप अपना एरिया सिलेक्ट करें तो वह अपने आप ही सारे इंफॉर्मेशन ले लेगा


  • डिक्लेरेशन में आपको नीचे Himself/Herself  का चयन करना है l नीचे आपको Place का नाम डाल देना है l और Submit पर क्लिक करना है l


  • अब आपको एप्लीकेंट के आधार के शुरू के 8 अक्षर डालना है lऔर नीचे सारे इंफॉर्मेशन जो आपके द्वारा दी गई है उसे अच्छे से चेक कर लेना है चेक करने के बाद सबसे  नीचे सुधार के लिए Edit पर क्लिक करके सुधार कर सकते l अगर भरा गया फॉर्म पूरी तरह सही हो तो प्रो Proseed पर क्लिक करें l


  • अब आपका आपका पेमेंट मूड सेलेक्ट करना है जहां से आप पेमेंट करना चाहते हैं
  • पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपका ट्रांजैक्शन स्टेटस Success दिखाई देगा नीचे आपको Continue पर क्लिक कर देना l 👇नीचे दिखाया गया


  • अब बॉक्स पर चैट मत कर के नीचे Authenticate पर क्लिक करना है


  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है उस पर  OTP पहुंचाया गया है OTP डालकर Submit पर क्लिक करें
  • Continue with esign पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया










  • अब ऊपर बॉक्स में चेक मार्क कर के आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर या आधार कार्ड का VID नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें l
  • OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया




  • अब आपको Acknowledgement PDF प्राप्त होगा उसे डाउनलोड करके रख लीजिए l Acknowledgement और  भरा हुआ फार्म आपको आपके रजिस्टर्ड Email पर मिल जाएगा आप उसे Open करके पासवर्ड DDMMYYYY के फॉर्मेट में डालकर देख सकते हैं l



इस तरह से आप कोई भी नया पैन कार्ड आसानी से बना सकते हैं l


अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻






उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

    अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

    और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
    और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.




    NSDL पैन कार्ड बनाए मात्र 30 मिनट में, how to apply pan card NSDL, pan card apply 2021, online pan card apply and Download,पैन कार्ड जल्दी कैसे बनाते हैं,Fast Pan Card Process, 

    Post a Comment

    0 Comments