आज हम बात करने वाले हैं IRCTC टिकट कैंसिल कैसे करते हैं और साथ ही साथ कितना रिफंड कैंसिल करने में प्राप्त होता है
मैं आपको बता दूं Indian Railway अलग-अलग क्लास के कोच के अनुसार टिकट कैंसिल करने पर अलग-अलग शुल्क चार्ज भी लगता है
कई बार ऐसा होता है कि हमने रेलवे टिकट बुक कर ली लेकिन किसी कारण से हमें टिकट कैंसिल करना पड़ती है l और हमें नहीं पता होता कि हमें कैंसिल कराने पर कितना चार्ज देना होता हैl वह चार्ज आपके रिफाइंड अमाउंट में काट कर आप को दिया जाता है l
IRCTC टिकट कैंसिलेशन पर लगने वाले चार्ज :
- अगर आपके पास में स्लीपर क्लास का वेटिंग या RAC टिकट है तो आपको ट्रेन खुलने से 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल कराना अनिवार्य है l जिस पर आपको ₹60 कैंसिलेशन चार्ज देना होगा l या तो आपको टिकट पर ₹60 चार्ज काट करके रकम मिलेगी
- अगर यदि ट्रेन खोलने के बाद टिकट कैंसिल कर आते हैं तो रेलवे यात्री को किसी भी प्रकार का कोई भी रिफंड नहीं दिया जाता l
- इसी प्रकार अगर यदि यात्री के पास लोकल टिकट है तो 30 मिनट पहले कैंसिल कराने पर उसे ₹30 कैंसिलेशन चार्ज देना होता है
- अगर यदि यात्री अवधि के बाद टिकट कैंसिल कर आता है तो उसे किसी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाएगा
- अगर यात्री ट्रेन खुलने से 2 दिन पहले यानी कि 48 घंटे पहले कंफर्म टिकट कैंसिल कर आता है तो सेकंड 2 क्लास में प्रति यात्री ₹60 और स्लीपर क्लास प्रति यात्री ₹120 चार्ज लगेगा
- थर्ड एसी (3AC) कोच के लिए ₹180 सेकंड एसी (2 AC )कोच के लिए ₹200 तथा फर्स्ट एसी (1 AC) कोच के लिए ₹240 कैंसिलेशन पर प्रति यात्री चार्ज चुकाना पड़ेगा
- अगर कोई यात्री अपना कंफर्म टिकट ट्रेन खुलने के 12 घंटे पहले और 48 घंटे इन दोनों के बीच के अंतराल में कैंसिल कर आता है तो उसे प्रति यात्री किराया पर 25% से भी अधिक राशि से चार्ज करके कैंसिलेशन चार्ज के रूप में चुकानी होगी l यानी कि आपको जो रिफंड मिलेगा उसमें 25% या उससे अधिक का चार्जर काटकर आपको पैसा वापस दिया जाएगा l
- अगर कोई यात्री अपना कंफर्म टिकट ट्रेन खुलने के समय से 4 घंटे पहले और 12 घंटे के बीच में कैंसिल कर आता है तो उससे प्रति यात्री के किराए की दर के अनुसार 50% राशि कैंसिलेशन चार्ज के रूप में चुकानी होगी l
- और कोई यात्री ट्रेन खुलने के बाद कंफर्म टिकट कैंसिल कराता है तो उसे किसी भी प्रकार का कोई भी रिफंड राशि नहीं दिया जाएगी l
दोस्तों आप लोगों में से काफी VLE भाइयों ने CSC IRCTC Agent ID ली हुई है और अब वह टिकट अच्छी खासी बुक भी कर रहे हैं l लेकिन टिकट बुक करते हैं तो टिकट कैंसिल भी करनी होती हैं l लेकिन टिकट कैंसिल करने का तरीका क्या है और टिकट कैंसिलेशन का रिफंड कैसे लिया जाता है या रिफंड ओटीपी कैसे टेरिफाई कराया जाता है l इन सभी चीजों के बारे में हम आज बताने जा रहे हैं चलिए शुरू करते हैं
दोस्तों टिकट कैंसिल करने के लिए आप लोगों के पास में दो विकल्प होते हैं
1) irctc portal
2) operation irctc
विधि नंबर 1
1) irctc portal :-
आप अपने IRCTC को लॉगइन करके My Account में जाकर My Transactions में जाकर ticket cancellation history पर क्लिक करें l
- ऐसा करने से टिकट कैंसिलेशन की हिस्ट्री सामने आ जाती है और जो भी टिकट आपने कैंसिल किए हैं उसके नीचे वेरीफाई का ऑप्शन आता है l
- उस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपने टिकट कैंसिल किया होगा आपको एक OTP प्राप्त हुआ होगा l उस OTP को यहां पर वेरीफाई करना होता है l अगर आपको अभी OTP प्राप्त नहीं हुआ है तो आप यहां से रीसेंट OTP पर क्लिक करके OTP प्राप्त कर सकते हैं l और उसे वेरीफाई करा सकते हैं l
विधि नंबर 2
2) operation irctc
दोस्तों आप लोगों को याद होगा जब आप लोगों ने IRCTC Registration किया था उस वक्त आप लोगों को एक मेल प्राप्त हुआ था l जहां पर आपको एक लिंक प्रोवाइड की गई थी आपको मैं वह लिंक नीचे दे दूंगा l
- लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको आपका irctc id & Password डालकर लॉगिन हो जाना है l
- Login होने के बाद आपको Enquiries के विकल्प को सिलेक्ट करना है l और उसमें OTP for refund पर क्लिक करना है l
- अब आपके सामने एक पेज दिखाई देगा जहां पर आपको PNR No. और Cancellation Id डालने के लिए कहा जा रहा है l आप जिस टिकट का रिफंड मंगाना चाहते हैं PNR No. और Cancellation Id डालकर Verify OTP पर क्लिक करके OTP डालकर उसे वेरीफाई करा सकते हैं l
- अगर यदि आपके पास में OTP नहीं आया है तो आप इसे Resend OTP पर क्लिक करके OTP प्राप्त कर सकते हैं
- अगर यदि आपके पास में PNR No. और Cancellation Id नहीं है तो कहां से प्राप्त करेंगे
- जो भी टिकट आपने कैंसिल की है उस पर क्लिक करें l वहां पर आपको टिकट का PNR No. और Cancellation Id मिल जाएगी
- अब आप पुनः उस पेज पर जाइए जहां आपको PNR No. और Cancellation Id मांगी जा रही थी PNR No.और Cancellation Id डालने के बाद Resend OTP पर क्लिक करें l आपने टिकट में जो मोबाइल नंबर डाला हुआ था उस नंबर पर नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा अब आप Verify करा सकते हैं l और अपना कैंसिलेशन रिफंड मंगा सकते हैं
- टिकट कैंसिलेशन अमाउंट आपके CSC Portal पर ट्रेन अराइवल टाइम के बाद 3 से 7 दिन के अंदर आ जाता है l आप इसे Csc Portal पर जाकर Refund हिस्ट्री में देख सकते हैं
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
irctc agent ticket cancellation, irctc email verification otp not received,irctc refund status,irctc refund not received,irctc refund process,irctc refund kaise le,irctc refund not received tamil,irctc refund status check online,irctc refund policy,irctc refund sent to bank but not received,irctc refund amount,irctc refund application,irctc refund amount not credited,irctc refund amount status,irctc ewallet refund to bank,irctc ticket booking refund,irctc booking failed refund,irctc refund complaint,irctc refund customer care number,irctc ticket cancel refund money,irctc ticket cancellation refund tamil,irctc ticket cancellation refund telugu,irctc cancel ticket refund not received,irctc train cancellation refund rules,irctc cancel ticket refund amount,cancel ticket on irctc refund,irctc ticket cancel refund details,irctc se refund kaise dekhe,irctc debit card refund rules,irctc refund email kaise kare,irctc refund email,irctc e ticket cancellation refund status,irctc ticket refund enquiry,irctc ewallet refund rules,irctc failed transaction refund,how to complain irctc for refund,refund from irctc cancelled ticket,irctc failed transaction refund telugu,irctc mail for refund,irctc refund status failed,irctc failed transaction refund procedure,if irctc refund not received in bank,if irctc ticket cancellation refund rules,google pay irctc refund,irctc refund history,how to refund irctc ticket money,irctc ticket cancellation refund hindi,how to refund irctc cancellation,refund rules of irctc in hindi,irctc refund kitna hota hai,irctc refund kaise hota hai,how irctc refund money,irctc refund in credit card,irctc tdr refund rules in hindi,irctc refund money in how many days,irctc refund money,irctc refund kaise check kare,irctc refund kab tak aayega,irctc refund ke liye mail kaise kare,csc se irctc refund kaise kare,irctc se paise refund kaise kare,irctc se refund kaise le,irctc ticket cancel refund money lockdown,irctc refund mail,irctc refund mail kaise kare,csc irctc refund mail,irctc me paisa refund kaise kare,irctc money refund process,irctc ticket cancellation refund malayalam,irctc refund not received in bank account,irctc refund not received telugu,irctc refund not received csc,irctc refund not received malayalam,irctc refund not received in bank,irctc cancel ticket refund new,irctc refund otp,irctc refund otp not received,refund policy of irctc,refund of irctc tickets,refund process of irctc,refund status of irctc cancelled ticket,irctc refund problem,irctc refund phonepe,irctc refund process tamil,irctc refund process malayalam,csc irctc refund process,irctc refund rules,irctc refund reference number status,irctc refund rules 2021,irctc refund rules for special trains in hindi,irctc refund rules in tamil,irctc refund status sent to bank,irctc refund status tamil,irctc refund status refunded but not credited,irctc refund time,irctc refund tamil,irctc refund transaction failed,irctc waiting ticket refund,irctc upi payment refund,irctc waiting ticket refund rules,irctc wl ticket refund tamil,zaakpay pg irctc refund status,irctc money refund,irctc refund rules 2020,irctc ticket cancel refund money 2021irctc agent ticket cancellation,irctc se refund kaise le,irctc ticket booking refund
0 Comments