आज हम 4 टॉपिक के बारे में बात करेंगे "टोल टैक्स क्या है ll फास्टटेक क्या है ll इसकी जरूरत क्यों होती है ll Fastag कैसे बनाया जाता है "
टोल टैक्स क्या है ? (Toll Tax)
आपने एक शहर से दूसरे शहर या एक स्टेट से दूसरे स्टेट में बस या कार में सफर जरूर किया होगा और आपको रास्ते में टोल नाका जिसे टोल प्लाजा कहा जाता है l उसका सामना भी आपका हुआ होगा l जहां पर गाड़ियां ठहर कर गाड़ियों से कुछ फीस ली जाती है l जोकि उस रोड की मरम्मत के लिए उस पैसे का इस्तेमाल किया जाता है l टोल टैक्स कहलाता है
कितने प्रकार के होते हैं:
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Fastag कितने प्रकार के होते हैं l आपकी जानकारी के पास एक दो प्रकार के होते हैं एक कमर्शियल और दूसरा प्राइवेट
कमर्शियल-
कमर्शियल वाहनों के लिए कमर्शियल Fastag बनाए जाते हैं lऔर इनका टोल टैक्स चार्ज भी अलग होता है
प्राइवेट:-
प्राइवेट मतलब निजी वाहन l निजी वाहनों का टोल टैक्स अलग बनाया जाता है lऔर इनमें टोल टैक्स चार्ज अलग होता है
नोट - अलग-अलग वाहनों के अनुसार उनमें अलग-अलग प्रकार के टोल टैक्स लगाए जाते हैं l यह टोल टैक्स फिक्स नहीं होते हैं l डिपेंड करता है आप किस स्टेट पर के वाहन से सफर कर रहे हैं l
फास्टटेक क्या है : Fastag
जब आप एक शहर या स्टेट से दूसरे शहर या स्टेट में जाने के लिए सफर करते हैं l चाहे वह कमर्शियल वाहन को या पर्सनल वाहन आपको टोल नाके पर इंतजार करना होता है l क्योंकि गाड़ी वाहन चालक टोल प्लाजा में ठहर कर टोल टैक्स देने के लिए पेमेंट देता है lऔर स्लिप लेता है जिसके कारण काफी देर हो जाती है l अब ऐसे में इमरजेंसी वाहन को भी इंतजार करने की आवश्यकता होती है l इसलिए फास्टेक का इस्तेमाल किया जाता है l जिससे कि इमरजेंसी वाहन को रोकने ना पड़े l
इसकी जरूरत क्यों होती है:
अगर यदि आपके पास में फास्टैग है तो आप लोगों को टोल प्लाजा ( टोल नाके ) में रुकने की आवश्यकता नहीं होती l जिससे कि आपका समय भी बचता है और आप जल्द ही अपनी सुखद यात्रा का भरपूर आनंद ले पाते हैं l फास्टैग होने से आपका टोल टैक्स भी कम लगता है l जिसके कारण आप बचे हुए पैसों से Next पेमेंट कर पाते हैं l इसलिए Fastag इस्तेमाल किया जाता है l
Fastag कैसे बनाते है:
काफी सारे निजी बैंक फास्टैग बनाने की सुविधा आपको देते हैं l जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK इनमें से आप अपने पसंदीदा बैंक का चयन करके fastag बना सकते हैं l मैं आज आपको Axis Bank Fastag के माध्यम से Fastag बनाना सिखाऊंगा l
आप मात्र तीन आसान स्टेप में ही Axis bank Fastag बना सकते हैं l
Documents :-
- Driving licence / passport / voter id / job card ( इनमे से कोई एक )
- Pancard
1) नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको सबसे पहले Axis Fastag Site पर आ जाना है
2) आपको डेमोग्राफी डिटेल भरनी है
- अगर यदि आप पहले से ही एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो Yes पर क्लिक कीजिए अन्यथा No पर क्लिक कीजिए
- जिसका Fastag बनाना चाह रहे हैं उसका मोबाइल नंबर एंटर कीजिए
- जिस गाड़ी के लिए Fastag बनाना चाह रहे हैं उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए
- नीचे कैप्चा कोड भरने के बाद Generate Otp पर क्लिक कीजिए
- मोबाइल पर प्राप्त Otp को भरने के बाद Submit पर क्लिक कीजिए l 👇नीचे दिखाया गया है
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
0 Comments