Mp Online पोर्टल के लिए कैसे आवेदन करें ll एमपी ऑनलाइन पोर्टल कैसे लेते हैं ll how to apply mp online potal

मध्य प्रदेश के लिए ( Mp Online Portal ) एमपी ऑनलाइन पोर्टल आप कैसे ले सकते हैं l इसके बारे में इस ब्लॉग के माध्यम से पूरी जानकारी आपको  दी जा रही हैइसे पढ़ कर समझ कर आप अप्लाई करें l



मध्य प्रदेश की सभी सरकारी वैकेंसी और अन्य मध्य प्रदेश के नागरिकों से संबंधित रोजगार योजनाएं एवं अन्य सरकारी योजनाओं और उनका लाभ लेने के लिए ( Mp Online Portal )एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से वह सारी चीजें और उनके बारे में संबंधित जानकारी दी जाती है l मध्य प्रदेश के निवासी अगर यदि इनमें से कोई भी सर्विस का लाभ लेना चाहता है तो वह मध्य प्रदेश ( Mp Online Portal )एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकता है इसके लिए ( Mp Online Portal )एमपी ऑनलाइन पोर्टल काफी लाभदायक साबित होता है l


अगर यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और ( Mp Online Portal )एमपी ऑनलाइन पोर्टल लेना चाहते हैं तो आप इसे कैसे ले सकते हैं l


( Mp Online Portal ) एमपी ऑनलाइन पोर्टल लेना काफी आसान है पहले के मुकाबले क्योंकि अब यह सभी के लिए ओपन हैं  आप अगर ऑनलाइन पोर्टल लेकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें दी गई सभी सरकारी सर्विस का इस्तेमाल करके उसका लाभ जनता को दे सकते हैं  lऔर अच्छा पैसा कमा सकते हैं  l


एमपी ऑनलाइन सर्विस लेने के लिए क्या करना होगा:


( Mp Online Portal ) एमपी ऑनलाइन लेने के लिए कुछ नियम व शर्तें लागू की गई है अगर यदि आप उन सभी नियम व शर्तें के दायरे मैं आते हैं तो आप आसानी से ( Mp Online Portal ) एमपी ऑनलाइन के लिए अप्लाई कर सकते हैं l


नियम व शर्तें:-

  • Mp online कियोस्क स्थापित करने के लिए आवेदक के पास में स्वयं या किराए का उचित स्थान 10x10 वर्ग फुट दुकान/ऑफिस/इंटरनेट/ कैफे होना आवश्यक है l 
  •  Mp online कियोस्क स्थापित करने के लिए आवेदक के पास दुकान शॉप में कंप्यूटर प्रिंटर/स्कैनर/ बायोमेट्रिक डिवाइस तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है l 
  •  एमपी ऑनलाइन पोर्टल उसी स्थान में दिया जाएगा  जहां पर असामाजिक गतिविधियां संचालित न की जा रही हों। कहने का मतलब के शराब जुआ-सट्टा वहां नहीं होता हो l वहां  जो भी नागरिक हैं उनको आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो l
  • कियोस्क में नागरिकों को बैठने एवं पानी पीने की सुविधा उपलब्ध होना चाहिए
  •  संचालन नियम अनुसार नहीं करने अथवा आवंटित करते समय जो आपने जानकारी दी हैं गलत पाई जाती है तो कियोस्क निरस्त किया जाएगा 
  • कियोस्क संचालन आप सिर्फ एक ही स्थान पर कर सकते हैं l  दूसरे स्थान से एक आईडी लेकर कार्य नहीं कर सकते ऐसा करने पर भी आपका कियोस्क निरस्त कर दिया जाएगा l
  •  कियोस्क संचालक द्वारा नागरिकों से मनमानी शुल्क नहीं ले सकते l जो शुल्क निर्धारित किया गया है आप वही पैसा नागरिक से ले सकते हैं l क्योंकि एमपी ऑनलाइन आपको अलग से आपका कमीशन आपके पोर्टल पर देता है l
  • एमपी ऑनलाइन किओस्क  संचालक को प्रतिमा कम से कम 200 ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है l 
  • पूरे वित्त वर्ष में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो उनका एमपी ऑनलाइन कियोस्क निरस्त कर दिया जाएगा उस जगह दूसरा एमपी ऑनलाइन किओस्क आवंटित कर दिया जाएगा l


योग्यताएं एवं दस्तावेज जो होना जरूरी है :

  • एमपी ऑनलाइन किओस्क लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष को और कम से कम हाई स्कूल उत्तीर्ण हो एवं उसे कंप्यूटर का नॉलेज होना अनिवार्य है l
  • आवेदक के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर तथा दुकान का (गुमास्ता स्थापना पंजीयन प्रमाण पत्र) होना अनिवार्य है तभी वह एमपी ऑनलाइन के लिए आवेदन कर सकता है l
  • किओस्क संचालक का स्टेट  बकैं ऑफ इंडिया अथवा यूिनयन बकैं ऑफ इंडिया  में से किसी  भी एक बकैं में चालू खाता (Current Account) होना अनिवार्य  है, ताकि नेट बैंकिंग के माध्यम से किओस्क संचालक ऑनलाइन टॉप अप अपने पोर्टल पर डाल सकें l
  • आवेदक को आवेदन करने 1 सप्ताह के अंदर पंजीयन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदक किओस्क आवंटन निरस्त माना जाएगा और उसका एप्लीकेशन रद्द किया जाएगा l

कियोस्क पंजीयन शुल्क :

  • आवेदक को एमपी ऑनलाइन पोर्टल लेने के लिए आवेदन का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होता है अगर आवेदक शहरी क्षेत्र पर किओस्क स्थापित करना चाहता है तो उसे पंजीयन शुल्क ₹3000 + टैक्स देना होगा अगर यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में किओस्क स्थापित करना चाहता है तो उसे पंजीयन शुल्क ₹1000 + टैक्स का भुगतान करना होता है
*नोट- भुगतान की गई राशि किसी भी दशा में वापस नहीं होगी l

  • पंजीयन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद एवं आईडी एवं पासवर्ड आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा l इसके साथ ही किओस्क संचालक को एमपी ऑनलाइन के साथ ₹500 के मूल्य के ई-स्टाम्प पर  अनुबंध कराना अनिवार्य है l अनुबंध प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन की जाएगी तथा क्लास -2 के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से ही किओस्क संचालक को ऑनलाइन हस्ताक्षर पूर्ण करना होगा l पूरी प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाने पर संचालक के पोर्टल पर सभी नागरिक सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी l
  • कियोस्क संचालकों को एमपीआनलाइन के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
नोट- दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर कियोस्क आवंटन तत्काल निरस्त कर दिया जावेगा।


एमपी ऑनलाइन  ऐसे करें अप्लाई :

1) MP online portal ऑफिशल वेबसाइट ओपन कीजिये नीचे लिंक दी हुई है  क्लिक करके ओपन कर सकते      हैंl



2) Portal ओपन हो जाने के बाद  कियोस्क/नागरिक पर क्लिक करें l और पहले विकल्प  कियोस्क हेतु                आवेदन पर क्लिक करें l 👇नीचे दिखाया गया है 



3) चारों पेज में Next पर क्लिक करके आगे बढ़ें 
  
   





4)  लास्ट पेज में Box को चेक मार्क करके Verify पर क्लिक करें l
    


5)  अब आपके सामने एक पूरा Form आ जाएगा सारी जानकारी आपके सावधानीपूर्वक सही से भार देनी है 
  • Applicant Details : इस एप्लीकेंट डिटेल में आवेदक की जो भी जानकारी पूछी जा रही है उसे सावधानी                                     पूर्वक सही जानकारी भर दें
  • Shop Details :- जिस जगह आप Kiosk ओपन करना चाह रहे हैं उस जगह यानी शॉप की सारी जानकारी                           आपको दे देनी है l शॉप का नाम ,जिला, स्टेट, एड्रेस ,लैंड मार्क ,मोबाइल नंबर

  • Asset Details:- यहां पर आपको आपकी शॉप में जो भी वस्तु है उसकी जानकारी देनी है 
               जैसे - इंटरनेट कनेक्शन कितने कनेक्शन है कौन सी कंपनी का कनेक्शन है कितने कंप्यूटर हैं कितने प्रिंटर हैं जितने स्केनर हैं l कितने कैमरा हैं बायोमेट्रिक डिवाइस है या नहीं l पावर बैकअप है या नहीं कितने कंप्यूटर ऑपरेटर हैं हिंदी इंग्लिश टाइपिंग इन सभी की जानकारी यहां आपको देनी है l


  • Attachment:- Kiosk संचालक का पासपोर्ट साइज फोटो , पैन कार्ड ,शॉप एड्रेस के लिए (गुमास्ता/                             बिजली बिल/टेलीफोन बिल ) इनमें से कोई भी एक चीज अपलोड करना है अपलोड                               करना है अपलोड करना है l आपके द्वारा अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट स्पष्ट रूप से                             सही दिखाई दे रहा है या नहीं चेक करके Submit कर देना l

  • Disclimer:- आपके द्वारा दी गई जानकारी पूर्ण रूप से सही है अगर गलत पाई जाती है तो उसकी पूरी                         जवाबदारी स्वयं मेरी होगी (यानि आवेदक की ) Box के ऊपर चेक मार्क करें l

  • Security Check:- Send one time password पर क्लिक करें जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल                                     नंबर पर पासवर्ड पहुंचाया जाएगा उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें l




6) आपका एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से सबमिट हो चुका है l अब आपके सामने फॉर्म में भरे गई जानकारी             दिखाई जाएगी और साथ ही नीचे आप भुगतान की डिटेल देख सकते हैं l नीचे Proceed पर क्लिक करें             पेमेंट करने से पहले एप्लीकेशन का प्रिंट अवश्य ले लें l



आपकी एमपी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सफल हो गई है l आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपको इसका आईडी पासवर्ड भेज दिया जाएगा l आप एमपी ऑनलाइन किओस्क पर जाकर Kiosk लॉगइन  कर सकते हैं l और अपने 500/-के स्टांप को  डिजिटल सिग्नेचर करके अपलोड कर सकते हैं प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी सर्विस पोर्टल पर दिखाई देने लगेगी l और आप का पूरी तरह से उपयोग कर सकते हैं l





अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻



वस्तुएँ जिन्हें आप यहाँ से अच्छे दाम में खरीद सकते हैं 


51YXx7jHl7L._SL1000_           81KPX1bxKrL._SL1500_            51%252BxYuXifNL._SL1500_




619nOWzG4pL._SL1500_                   51raRBnyhxL._SL1001_






  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

    Post a Comment

    0 Comments