#Fastag #DigitalSamadhan
फास्टैग क्या है:
टोल प्लाजा में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करना (Highway Toll Online) की सुविधा प्रदान करता है l इसे 2016 में पेश किया गया था l इसकी मदद से टोल प्लाजा में लगने वाली भीड़ को कम किया जाता है l एवं टोल टैक्स के माध्यम से वाहन प्लाजा बिना रुके ही गुजर जाते हैं l
हर टोल प्लाजा पर फास्टैग की बिक्री (Fastag on Toll Plaza)
एनएचएआई ने अब हर टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग बिक्री शुरू कर दी है lअब कोई भी अगर टोल प्लाजा से गुजरता है उसके पास फास्टैग नहीं है तो वहां से खरीद सकता है l हर गाड़ी को फास्ट टैग मुहैया कराने की अच्छी स्कीम है l
जहां से लिया वहीं रिचार्ज कराएं (FASTag Recharge)
एनएचएआई के द्वारा यह बताया गया है कि फास्टैग को वहीं से रिचार्ज कराएं जहां से उसे खरीदा गया हो यानी कि जिस बैंक से आपने फास्टैग खरीदा है उसी बैंक के माध्यम से आप अपने फास्ट टैग रिचार्ज करा सकते हैं दूसरे बैंक से अगर फास्टैग रिचार्ज करते हैं तो उसे 2.5% लोडिंग चार्ज देना होता है l अगर ₹1000 का फास्टैग रिचार्ज कराते हैं तो उसके लिए आपको ₹25 ज्यादा देने पड़ते हैं l इसीलिए जिस बैंक से फास्टैग बना हुआ है उसी से ही रिचार्ज कराएं तो ज्यादा बेहतर है l
यहां से खरीदें फास्टैग
आप अपना Axis Fastag कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं l और कैसे से रिचार्ज कर सकते हैं इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने आपको बताया है l मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था कि आप Fastag कैसे बना सकते हैं lअगर यदि आपने वह पोस्ट नहीं पड़ा है नीचे लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं
फास्ट टैग कैसे बनाते हैं ll फास्टैग क्या है
https://digipay.axisbank.co.in/fastag-recharge/login
आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,व्हीकल नंबर या वॉलेट आईडी नंबर डालकर सSubmit पर क्लिक करें👇
2) अब आपको Dashboard दिखाई देगा जहां पर आपको आपका Wallet ID और आपके Wallet पर टोटल बैलेंस ₹200 दिखाई देगा और सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹200 आपको दिखाई देगा l और साथ ही साथ आपको Fastag आवेदक का नाम भी ऊपर दिखाई देगा l👇
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
0 Comments