#HomeCredit #DigitalSamadhan #PayOnline
होम क्रेडिट क्या है
अब लोन लेना बहुत आसान हो चुका है l अगर यदि आपको मेडिकल इमरजेंसी ,शादी छुट्टी ,आपके घर की मरम्मत या फिर घर पर कोई भी प्रोग्राम फंक्शन होता है और आप पर्सनल लोन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप होम क्रेडिट लोन (Home Credit Loan) का आवेदन घर या ऑफिस दोनों ही जगह से कर सकते हैं l अगर आप टर्म एंड कंडीशन को पूरा करते हैं l और मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज जमा करते हैं तो और आप तत्काल ही ऑनलाइन स्वीकृत प्राप्त कर सकते हैं l
कितनी लोन राशि मिल सकती है
यह डिपेंड करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है मतलब के अगर यदि पूर्व में आपने कभी लोन ले रखा है और उसकी सभी किस्त आपने समय पर जमा की है तो आप के चांसेस अधिक लोन मिलने के ज्यादा होते हैं l क्योंकि जैसे ही जैसे आप पुरानी किस्त समय पर जमा करते जाते हैं आप का क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाता है l और जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाता है वैसे- वैसे आपका लोन अमाउंट भी बढ़ता जाता है l आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाए रखें जिससे कि आपको अधिक लोन लेने में आसानी हो (Home Credit Loan) होम क्रेडिट लोन आपको 1,00,0000 से लेकर 15 लाख 20 लाख तक का पर्सनल लोन प्रोवाइड कराता है l
लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं
लोन लेने के लिए आप होम क्रेडिट (Home Credit) की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l या तो फिर होम क्रेडिट (Home Credit) एप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करके अपना ekyc कर सकते हैं l जिसमें आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल, नंबर 1 फोटो ,एड्रेस प्रूफ,बैंक पासबुक होना जरूरी है lआपको कुछ समय के बाद वहां से कॉल आ जाएगा कि आपको कितना लोन पास किया जा सकता है lऔर आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी बता दी जाएगी कि कितना लोन आपको मिल सकता है l कितनी प्रोसेसिंग फीस उस लोन पर लगेगी l उसका सालाना रेट ऑफ इंटरेस्ट क्या है l यह सभी चीज आपको कस्टमर केयर कॉल पर बता दी जाएगी l अगर यदि आप इच्छुक होते हैं तो लोन अमाउंट लोन प्रोसेसिंग फीस को काटकर आपके बैंक अकाउंट पर पहुंचा दिया जाता है l
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं l कुछ ऐसी कंपनी है जो कि कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पर आपको लोन प्रोवाइड कराती हैं l
EMI बाउंस होने पर कितना चार्ज लगता है
यदि आप संबंधित देय तिथि पर या उससे पहले EMI का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको निम्न भुगतान शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा:
तय तारीख के 1 दिन बाद | ₹ 350 |
तय तारीख के 30 दिन बाद | ₹ 800 |
तय तारीख के 60 दिन बाद | ₹ 1350 |
तय तारीख के 90 दिन बाद | ₹ 2100 |
नोट: होम क्रेडिट या अन्य किसी लोन पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक / NBFC की ओर से ही होंगे।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे फोरक्लोज़ करें:
अगर यदि आपने Home Credit लोन उठाया हुआ है और आप उसे फोरक्लोज करना चाहते हैं तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके आप फोरक्लोज करा सकते हैं l लेकिन आपको मूल राशि का 3% प्रीपेमेंट शुल्क प्रीपेड पर लागू होगा l जो कि आपको देना हो सकता है l यानि की जो भी बचा हुआ लोन अमाउंट है उस पर आपको 3% तक का चार्जेस लगेगा अगर यदि आप फोरक्लोज कराते हैं तो l
होम क्रेडिट लोन की किस्त कैसे जमा करते हैं
1) सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके होम क्रेडिट (Home Credit) की हमारी EMI Pay पर आ जाना है l नीचे दिखाया गया है 👇
2) इन दोनों ही बॉक्स में आपको कॉन्ट्रैक्ट आईडी मतलब लोन नंबर डालना है और फिर नीचे Continue पर क्लिक करें l नीचे दिखाया गया है 👇
4) आपको अकाउंट होल्डर का फर्स्ट और लास्ट Name जो भी Show कर रहा था उसे डाल देना है l ईमेल आईडी और अकाउंट होल्डर का मोबाइल नंबर डाल देना है lऔर नीचे Continue पर क्लिक करें l नीचे दिखाया गया है 👇
5) आप जो भी राशि Pay करना चाहते हैं जमा करना चाहते हैं वह राशि आपको यहां टाइप कर देना है l नीचे i agree to the Disclaimer पर चेक मार्क कर देना है l फिर नीचे आपको अपनी पेमेंट मूड सेलेक्ट करना है किस माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं lडेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट या UPI .
6) पेमेंट ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट ले सकते हैं l जिससे कि अगर कस्टमर केयर से कॉल आता है अमाउंट Pay करने का तो वह कस्टमर केयर को जमा की गई राशि का ट्रांजैक्शन आईडी बता कर वेरीफाई कर सकता है l
तो दोस्तों इस प्रकार से आप होम क्रेडिट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उसकी EMI भी Pay कर सकते हैं l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
online work solution,online work,how to,csc news,csc portal,aadhaar news,digital samadhan,digital portal,home credit,how to pay home credit loan emi,home credit instant loan,home credit ki sisht,home credit ki kist kaise bhare,home credit emi,home credit emi payment online,home credit loan emi kaise bhare,home credit loan emi payment online,how to pay home loan emi by credit card,how to pay emi of home credit loan in paytm,home credit india,
0 Comments