#CollwgwFeesCollection #DigitalSamadhan
दोस्तों आपने देखा ही होगा आजकल हर चीज डिजिटल हो गया है l हर चीज डिजिटल होती जा रही है वैसे ही वैसे ही हर सुविधा भी डिजिटल होती जा रही है l इसी डिजिटल भरी जिंदगी में हम सब जी रहे हैं l इसलिए डिजिटल का लेन देन भी तेजी से बढ़ रहा है l
दोस्तों आज आप कोई भी जॉब करते हो या किसी भी फील्ड में हो आपको पेमेंट तो जरूर करनी होती है lआप कहीं ना कहीं घूम फिर के डिजिटल का ही उपयोग करते हैं l चाहे वह घर का सामान हो या बच्चे की ट्यूशन फीस सभी चीजों में आज डिजिटल बहुत तेजी से बढ़ रहा है l और आने वाले समय में हम इसकी सुविधा और भी ज्यादा इससे देख पाएंगे l
तो बात करते हैं डिजिटल की आपने अपना घर का मकान टैक्स, बिजली,पानी टैक्स, स्कूल फीस, कॉलेज फीस, हॉस्पिटल फीस,यहां तक की गाड़ी का पेट्रोल भी डिजिटल माध्यम से इसकी पेमेंट की होगी l लेकिन काफी सारे लोगों को अभी यह नहीं पता कि इससे और कहां-कहां उपयोग में लाया जाता है l तो आज की पोस्ट में हम बात करेंगे के आप सभी प्रकार की पेमेंट एक ही जगह से कैसे कर सकते हैं l डिजिटल माध्यम से जहां आपको अलग अलग साइड में नहीं जाना पड़ता अलग-अलग इंक्वायरी नहीं करनी पड़ती l अलग-अलग स्टेट के अनुसार ऐप नहीं डाउनलोड करने पड़ते एक ही जगह आपको ऑल ओवर इंडिया पूरे भारत की सभी सर्विसेस मिल जाती हैं l और उन सर्विस उसकी पेमेंट आप एक ही जगह से कर सकते हैं l
आज की दुनिया में अगर यदि आप जीवित हैं तो यकीन मानिए आप डिजिटल से गिरे हुए आपके घर में आपके बच्चे स्कूल कॉलेज पढ़ रहे हैं तो आपको भागा दौड़ी नहीं करनी है हर चीज डिजिटल हो क्या बात आप स्कूल की फीस और कॉलेज की फीस घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन की फीस कमर्शियल सर्विसेस की फीस एजुकेशन से रिलेटेड सभी फीस गवर्नमेंट डिपार्टमेंट से रिलेटेड फीस हॉस्पिटल की फीस इंडस्ट्री की फीस मर्चेंट फीस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग से संबंधित सभी प्रकार की फीस रिलीजस इंस्टिट्यूशन फीस यह सभी एक ही जगह से Fees Pay कर सकते हैं l वह कौन सी साइट है जिसके बारे में बात कर रहा हूं l चलिए नीचे जानते हैं l
दोस्तों मैं बात कर रहा हूं SBI Collect की मैंने पर्सनल इसे इस्तेमाल किया है lऔर इसके अंदर काफी सारी सर्विसेस आपको देखने के लिए मिल जाती हैं l और उस सर्विस के अंदर भी आपको काफी सारी पेमेंट सर्विस देखने के लिए मिलती है l जिसके माध्यम से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती l आप एक ही जगह से यानी कि इसी SBI Collect पोर्टल से सभी प्रकार की फीस Pay पर कर पाते हैं l
आप नीचे कैटेगरी देख सकते हैं किस कैटेगरी के अंदर आपकी सर्विस आ रही है नीचे कैटेगरी दी गई है इन सभी कैटेगरी की पेमेंट ऑफ कर सकते हैं
Sbi Collect इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं :
सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके SBI Collect के पेज पर आ जाना है l
1) नीचे टर्म एंड कंडीशन बॉक्स को चेक मार्क करें ☑और Proceed पर क्लिक करें l
2) अब आपको आपका स्टेट लेट कर लेना है जहां कि आप पेमेंट करना चाहते हैं l नीचे आपको कैटेगरी सिलेक्ट करना है कि किस कैटेगरी के अंदर आपकी पेमेंट आ रही है जो आप Fees Pay करना चाहते हैं l फिर नीचे Go पर क्लिक करें l
3) मैं यहां पर एजुकेशन से रिलेटेड फीस जमा करना चाहता हूं जो कॉलेज मेरे शहर में है उसकी फीस में यहां पर Pay करना चाहता हूं l उसके लिए मैं यहां पर कैटेगरी -एजुकेशन सेलेक्ट करता हूं l और एजुकेशन इंस्टीट्यूशन Search करूँगा कि मुझे किस कॉलेज की फीस जमा करना है l और Submit पर क्लिक करूंगा l नीचे देख सकते हैं👇
4) मेरा कॉलेज पोर्टल ओपन हो चुका है अब मैं यहां पर पेमेंट कैटेगरी सिलेक्ट कर लेता हूं किस चीज की पेमेंट मुझे करनी है तो मुझे यहां पर फीस जमा करनी है तो मैं Fees पर क्लिक कर देता हूं l नीचे देख सकते हैं👇
5) अब आपको यहां पर कोर्स नेम सिलेक्ट कर लेना है कैटेगरी और सीजन सिलेक्ट कर लेना है स्टूडेंट की सारी जानकारी यहां पर दे देनी है जो जो पूछा जा रहा है l किस किस चीज की फीस उसे लगनी है और कितनी लगनी है उसे बॉक्स में भर देना है l
6) आपको पेमेंट SBI इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही करनी है l इसके लिए आपके पास में SBI का अकाउंट और SBI इंटरनेट बैंकिंग होना जरूरी है l वरना आप इस पेमेंट को नहीं कर पाएंगे lअगर यदि आपके पास में SBI अकाउंट है तो नीचे जिस होल्डर के अकाउंट से पेमेंट कट रही है उस अकाउंट होल्डर की जानकारी नीचे देना है l याद रहे अकाउंट होल्डर की ही जानकारी नीचे जाना है उसका नाम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर ईमेल आईडी देने के बाद कैप्चा कोड फिल करना है l Submit क्लिक करना है l और यहां से पेमेंट ट्रांजैक्शन कर लेना है इस तरह से आप और भी अन्य सर्विसों का लाभ यहां से ले पाएंगे l SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग SBI की होना जरूरी है l लेकिन आप अंदर पेमेंट मोड दूसरे बैंक से भी कर सकते हैं लेकिन उसके लिए इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करना जरूरी है l तभी आपको पेमेंट मोड का विकल्प आएगा l
हो सकता है बहुत जल्द आपको और भी दूसरी बैंकिंग पेमेंट मूड इसके अंदर दिख जाएंगे Other बैंकिंग यानी कि Other Bank विकल्प और UPI के द्वारा पेमेंट का विकल्प भी आप इसके अंदर देख पाएंगे जिसके माध्यम से आप पेमेंट कर पाएंगे l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
online work solution,mp online,how to,digital samadhan,digital portal,sbi collect online payment,sbi collect receipt download,sbi collect online payment kaise kare,sbi collect,mkb college jabalpur fee pay online,home science college jabalpur fee pay online,aal types of fee collection,sbi collect college fees,sbi collect online fee payment,sbi collect fee payment kaise kare,how to pay college fees online,how to pay college fees online through sbi collect
0 Comments