आज हम बात करने वाले हैं क्या अगर यदि आपके पास में Csc Portal आईडी और पासवर्ड आपको मिल चुका है Csc का वॉलेट कैसे रिचार्ज कर सकते हैं ?
जैसा कि आप जानते हैं कि Csc Portal में कई सारी अलग-अलग सर्विसेज देखने के लिए मिलती हैं l और हर सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको कुछ Fees भी Pay करनी होती है lअब Fees pay करने के लिए आपको आपके पोर्टल में रूपए भी रखने होते हैं l तो आज हम बात करने जा रहे हैं कि आपको Csc Portal Wallet में पैसे कैसे रखते हैं l या Csc Portal Wallet Topup कैसे करते हैं l
CSC Wallet में पैसे कैसे लेते हैं?
1) सबसे पहले आप CSC Portal को Open करके आईडी ,पासवर्ड डालकर Login कर लेना हैं l
2) अब आपको लेफ्ट में Wallet और उसके बाद Add Money पर क्लिक करना है l
3) अब आपको दाएं ओर पेमेंट गेटवे और हर पेमेंट गेटवे के अनुसार ट्रांजैक्शन चार्जेस दिखाया जाएगा l जो की पेमेंट गेटवे की फीस होती है lआप उसे अच्छे से चेक कर लीजिए l और वहीं
बाईं ओर Add Money To Wallet पर आपको क्लिक करना है l
4) Add Money में आपको का अमाउंट टाइप करना है जो आप वॉलेट में डालना चाहते हैं l नीचे
Payment Gateway में आप किस पेमेंट गेटवे मूड को सेलेक्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए l Remarks में आप कितना अमाउंट डाल रहे हैं किस चीज के लिए डाल रहे हैं बॉक्स में टाइप कीजिए l नीचे Submit पर क्लिक कीजिए l
5) आपको पेमेंट का विकल्प सिलेक्ट करना है कि आप किस मूड से पेमेंट करना चाहते हैं l क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड के माध्यम से या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से या UPI के माध्यम से l
अगर यदि आप क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो कभी-कभी इन में प्रॉब्लम भी आ सकती है l इसलिए मै आपको सजेस्ट करूंगा कि आप UPI विकल्प सेलेक्ट करें मैं यहां UPI का विकल्प सिलेक्ट करूंगा l
6) अभी UPI ऑप्शन का चयन कीजिए आप UPI किस माध्यम से करना चाहते हैं l मैं यहां
Google Pay का चयन करूंगा l आप अपने पसंदीदा UPI का चयन कर सकते हैं l जिसमें
आपको आसानी हो l
- अब आपको आपकी UPU ID डाल देनी है l और Verify पर क्लिक करना है l वेरीफाइड हो जाने के बाद Proceed पर क्लिक करना है l
7) अब UPI के Wallet पेमेंट हिस्ट्री में जाकर आपको पेमेंट रिसीव के विकल्प को सेलेक्ट करना है और आईडी पासवर्ड डालकर पेमेंट कर देना l
👇Google Pay Process👇
8) अब आपका पेमेंट आपके CSC Wallet पर पूरी तरह से आ चुका है l पेमेंट को वॉलेट पर देखने के लिए Wallet पर क्लिक करें और Summary पर क्लिक करें l
9) आपने जितनी भी पेमेंट CSC Wallet Add की है वो आपके Wattel में Balance के रूप में दिखाई जाएगी l नीचे देख सकते हैं 👇
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
Csc Wallet रिचार्ज कैसे करते है,csc wallet topup, Csc Wallet Recharge,Csc Wallet Recharge कैसे करते है, csc wallet topup कैसे करते है, Csc News 2021,
0 Comments