दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आप अपने आधार कार्ड को PVC कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं l इसे हम दो पार्ट में देखेंगे पार्ट (A) में हम बात करेंगे अगर यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक है तो आप PVC अप्लाई कैसे कर सकते हैं l पार्ट (B) में हम बात करेंगे अगर यदि आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है l तो आप PVC कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करेंगे l और साथ ही साथ हम इसके स्टेटस कैसे चेक करते हैं उसके बारे में भी बात करेंगे l
सबसे पहले हम पार्ट (A) के बारे में बात करते हैं l
अगर यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आसानी से घर बैठे ही अपने आधार PVC के लिए Apply कर सकते हैं l
किन चीजों की जरूरत होगी:
आधार कार्ड के 12 अंकों का नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर या EID नंबर यह तीनों ही आप के आधार कार्ड पर मौजूद होती है l इनमें से कोई एक आपके पास में मौजूद होना चाहिए जो कि आधार कार्ड पर लिखे होते हैं
- Aadhar Number
- Virtual Id
- EID
- Register Mobile Number
1) सबसे पहले नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है lऔर My Aadhaar पर क्लिक करना है l नीचे Order Aadhaar Pvc Card पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया 👇
2) अब आपके पास में Aadhaar Card , Virtual ID , EID इनमे से जो भी मौजूद है उसका चयन करना है l और वह नंबर नीचे डाल देना है l फिर नीचे सिक्योरिटी चैप्टर कोड फिल करके Send OTP पर क्लिक करना है lआपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा l नीचे दिखाया गया 👇
5) अब आपको पेमेंट मोड पर ले जाया जाएगा l जहां पर ₹50 की Fees आपको Pay करनी है l आप अपने पेमेंट मूड का चयन करके पेमेंट कर दीजिए l आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI की सहायता ले सकते हैं l नीचे दिखाया गया 👇
6) पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद में आपको एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट दी जाएगी उसे आपको डाउनलोड करके रख लेना है l नीचे दिखाया गया 👇
- सबसे पहले नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है lऔर My Aadhaar पर क्लिक करना है l नीचे Order Aadhaar Pvc Card पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया 👇
- अब आपके पास में Aadhaar Card , Virtual ID , EID इनमे से जो भी मौजूद है उसका चयन करना है l और वह नंबर नीचे डाल देना है l फिर नीचे सिक्योरिटी चैप्टर कोड फिल करके My Mobile Numbwr is Not Registered बॉक्स पर क्लिक करें l अपना अल्टरनेट मोबाइल नंबर टाइप करें Send OTP पर क्लिक करना है lआपके अल्टरनेट मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा l नीचे दिखाया गया 👇
- Next प्रोसेस में आपको पेमेंट के लिए कहा जाएगा Make Payment पर क्लिक करें l
- अब आपको पेमेंट मोड पर ले जाया जाएगा l जहां पर ₹50 की Fees आपको Pay करनी है l आप अपने पेमेंट मूड का चयन करके पेमेंट कर दीजिए l आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI की सहायता ले सकते हैं l नीचे दिखाया गया 👇
- पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद में आपको एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट दी जाएगी उसे आपको डाउनलोड करके रख लेना है l नीचे दिखाया गया 👇
- आपको My Aadhaar पर जाकर नीचे Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करना है l
- आपको आधार कार्ड के 12 अंकों का नंबर डालकर नीचे Captcha Code फिल कर देना है l अगर यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो सीधे Send OTP पर क्लिक करें l अगर आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है l तो My Mobile Number is Nor Registered पर क्लिक करें lऔर अपना अल्टरनेट नंबर टाइप करें जो कि आपने PVC कार्ड बनते वक्त डाला था l
- आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को यहां दर्ज करके आप स्टेटस चेक कर सकते हैं l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
0 Comments