#DigitalSamadhaan #VoterIdCard #nvsp.in
वोटर आईडी कार्ड बनाना सीखिए
दोस्तों आज किस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप घर बैठे अपना (Voter ID Card)वोटर आईडी कार्ड कैसे बना सकते हैं l
- (Voter ID Card) वोटर आईडी कार्ड नया बनाना
- (Voter ID Card) वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना
- (Voter ID Card) वोटर आईडी कार्ड से नाम डिलीट करना
- (Voter ID Card) वोटर आईडी कार्ड में अन्य सुधार एवं जानकारी साझा करना इन सभी को आप कैसे कर सकते हैं l इसके बारे में हम बात करते हैं चलिए आगे बढ़ते हैं l
Voter ID Card:
वोटर आईडी कार्ड यानि की भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज जिसे कि हम पहचान पत्र या परिचय पत्र के नाम से भी जानते हैं l जो कि हर भारतीय नागरिक को 18 वर्ष की आयु पूरा हो जाने के बाद दिया जाता है l इसका मैन कारण इसका भारतीय मतदाता पहचान पत्र है इसका उपयोग राष्ट्रीय चुनाव में आप मत डालने के समय इसका उपयोग कर सकते हैं l यह आपकी पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है l इसके अलावा अगर यदि आप कोई भी सर्विस लेना चाहते हो जैसे मोबाइल सिम कार्ड, पासपोर्ट आवेदन करना या कोई भी अन्य सर्विस आप लेना चाहते हैं तो आप वहां भी इसे अपनी पहचान के तौर पर दे सकते हैं l
दोस्तों पहले क्या होता था जगह-जगह जाकर यानी घर-घर जाकर सर्वे करना पड़ता था हर एक के घर में वोटरों के नाम और उनके पते की जांच करते थे l तब कहीं जाकर के आपका वोटर आईडी कार्ड बन करके आता था l लेकिन अब सभी चीज डिजिटल हो चुका है और काफी आसान हो चुका है l अब आपको किसी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है आप स्वयं ही नया वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं l
हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है. इसलिए अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता ऑनलाइन अपडेशन की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं l
नोट - 2 वोटर आईडी कार्ड रखना है गैरकानूनी
भारत के वयस्कों के पास में पहचान पत्र होना जरूरी तो है लेकिन मात्र एक ही परिचय पत्र होना आवश्यक है l अगर यदि एक से अधिक परिचय पत्र पाया जाता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है l क्योंकि भारतीय पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव में डालने के लिए नहीं किया जाता बल्कि इसका जो उपयोग उस व्यक्ति की पहचान है जिसका वह परिचय पत्र बना हुआ है l साथ ही साथ वह भारत की सभी योजनाओं का लाभ उस पहचान की मदद से ले सकता है l अब वह चाहे बिजनेस हो या फिर कोई नौकरी अगर उसे पहचान पत्र मांगा जाता है तो वह उसी पहचान पत्र के द्वारा योजनाओं का लाभ ले पाता है l
चलिए जानते हैं आप नया पहचान पत्र वोटर आईडी कार्ड कैसे बना सकते हैं और वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है l
नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज
- एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर.
- पहचान के लिए - जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट शामिल है.
- पते का प्रमाण - राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल हो सकता है.
- आप अपने अनुरोध की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं. आपका वोटर आईडी कार्ड एक महीने में रिलीज कर दिया जाएगा.
- जो नंबर रजिस्टर करें वह मोबाइल पास में होना जरूरी है
नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना हैl
1) अब आपको लेफ्ट में सबसे नीचे लॉगइन रजिस्टर पर क्लिक करना है
2) अब आपको एप्लीकेंट का मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है l नीचे कैप्चा कोड भरने के बाद Send Otp पर क्लिक करना है l प्राप्त Otp को Verify करें l ओटीपी वेरीफाई होने के बाद नीचे I Don'd Have EPIC Number पर क्लिक करें l और रजिस्टर पर क्लिक करें l
9) अगर यदि एप्लीकेंट किसी भी प्रकार से विकलांग है तो किस प्रकार के विकलांगता है उसका ऊपर चयन करें l अन्यथा नीचे मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करें l
12) फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको Reference ID प्राप्त होगी l उस Reference ID से आप अपने Voter ID कार्ड को ट्रैक करके उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं l अगर यदि आपका वोटर आईडी कार्ड सफलतापूर्वक बन जाता है तो आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
voter card kaise banaye 2021,voter card,how to apply for voter id card online in hindi,new voter id card apply online,naya voter id card kaise banaye,nvsp new voter registration,voter card new update,voter id card online apply new portal,how to apply for voter card online,voter card kaise apply kare,voter id card online apply,voter id card new update,#nvsp_new_portal,nvsp latest news,voter id card latest news,naya voter id card kaise apply kare,new voter id card ishan,naya voter id card kaise banaye mobile se, new voter id card apply online 2021, newvotercardkaisebanaye2021, nvsp new voter registration 2021, voter card kaise banaye 2021, voter card online apply 2021,how to apply voter id card 2021,new voter id card registration 2021,
0 Comments