Irctc एजेंट टिकट कैसे कैंसिल करते हैं ll टिकट कैंसिल रिफंड पैसा कहां देखें ll Irctc Cancel Ticket Otp Verify

 अगर यदि आप IRCTC एजेंट हैं और आप टिकट कैंसिल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको  जान लेना आवश्यक है कि कंफर्म टिकट और वेटिंग टिकट में कितना चार्ज कटता है lअन्यथा आपको बाद में कस्टमर को जवाब देना पड़ सकता है l टिकट कैंसिलेशन चार्ज जानने के लिए नीचे चले करके देख सकते हैं l




टिकट कैंसिल करने में कितना चार्ज कटता है


आज हम बात करने वाले हैं CSC IRCTC एजेंट Portal आपने टिकट बुक की है तो आप कैसे टिकट कैंसिल कर सकते हैं l पोस्ट को पूरा पढ़ें यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला l


 Irctc एजेंट टिकट कैसे कैंसिल करते हैं :


1) आपको IRCTC पोर्टल लॉगइन करके IRCTC के डैशबोर्ड पर आ जाना है l

2) आपको My Account में जाकर My Transaction में जाना है और फिर Booked Ticket         History में क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया है👇





3) अब आपने जितनी भी टिकट बुक की हैं l उन सभी की हिस्ट्री दिखाई जाएगी आप उस टिकट             का चयन करें जिसे आपको कैंसिल करना है उस पर क्लिक करें नीचे दिखाया गया है👇






4) अब जब आप उस टिकट का चयन करेंगे तो नीचे की और आपको Cancel Ticket का विकल्प              दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है नीचे दिखाया गया है👇




5) अब आप जिस-जिस पैसेंजर्स की टिकट कैंसिल करना चाहते हैं उसके नाम के आगे बॉक्स पर           चेक मार्क करके उसे सेलेक्ट कीजिए lऔर दायिनी ओर 
 नीचे Cancel Ticket पर क्लिक             कीजिए l नीचे दिखाया गया है👇




6) टिकट सफलतापूर्वक कैंसिल हो जाने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट ले लेना है l जहां पर            आपको करंट स्टेटस और रिफंड अमाउंट दोनों ही दिखाया जाएगा  नीचे दिखाया गया है👇



टिकट कैंसिल करने के बाद आपको इसे Otp Verify कर आना होता है l तभी आपके वॉलेट पर  पैसा रिफंड आता है l टिकट OTP Verify कैसे करते हैं जानने के लिए नीचे दी गई लिंक  पर क्लिक करें l👇


टिकट कैंसिल रिफंड पैसा कहां देखें :

IRCTC के नियम व शर्तें होती हैं ठीक वैसे ही आपने जो पोर्टल से टिकट बुक किया है उसकी भी टर्म एंड कंडीशन होंगी lअगर यदि IRCTC 24 से 48 घंटे के अंदर या लगभग 7 दिन के अंदर पैसा रिफंड करता है तो उसके ठीक 24 घंटे के अंतराल आपके वॉलेट में पूरा रिफंड पैसा दे दिया जाता है lअब उस रिफंड पैसे को आप कहां से देखेंगे अगर यदि आपने CSC IRCTC से टिकट कैंसिल की है तो चलिए जानते हैं l

वैसे तो IRCTC टिकट कैंसिलेशन का  माउंट 24 से 48 घंटे में आ जाता है लेकिन कभी-कभी अगर यदि आप समय अंतराल से बहुत पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो ट्रेन अराइवल के 24 से 48 घंटे के बाद आपको पैसा रिफंड किया जाता है l यह बहुत ही इंपॉर्टेंट जानकारी है इसे ध्यान पर रखिए lअगर यदि आप किसी का टिकट कैंसिल करते हैं तो क्योंकि कस्टमर को तो आपको पैसा तुरंत ही अपने पास से ही देना होगा लेकिन आपके वॉलेट में वह पैसा आने में कुछ वक्त लगता है l


रिफंड का पैसा देखने के लिए आपको आपके CSC Portal के डेस बोर्ड में आकर Passbook में क्लिक करना है l और Refund पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया है👇




 जहां पर आप को किसी भी प्रकार की सर्विस यूज करने पर कोई भी ट्रांजैक्शन Faild होता उसका रिफंड आपको वहां पर ही दिखाया जाता है l अब वह चाहे आIRCTC कैंसिलेशन रिफाइंड ही क्यों ना हो l वह भी आपको Fefund में ही शो करेगा तो आप कुछ वक्त के बाद Refund में आकर यहां पर अपना IRCTC का अमाउंट देख सकते हैं l कि वह आया है या नहीं l चेक करने के लिए आप ट्रांजैक्शन आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं l और अमाउंट दोनों को मिला करके आप देख सकते हैं के रिफंड किया गया माउंट टिकट का है या नहीं  नीचे दिखाया गया है👇






अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻


  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.



    Post a Comment

    0 Comments