दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं RTE एडमिशन के बारे में कि आप RTE एडमिशन के तहत अपने बच्चों का एडमिशन कैसे करवा सकते हैं l और पूरी पढ़ाई फ्री में करवा सकते हैं l इसमें कोई भी खर्चा नहीं आता है l पूरी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाती है l तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
RTE क्या है:
दोस्तों गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले बच्चों को निशुल्क स्कूल में प्रवेश देना RTE के अंतर्गत आता है l इसे दिनांक 26 मार्च 2011 को लागू किया गया था जो कि बच्चे कक्षा पहली से प्रारंभ होने वाली प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं l न्यूनतम 25% सीटों पर स्कूल की पड़ोस की बसाहट में निवासरत् इन वर्गों के परिवारों के लिए यह सुविधा दी गई है l इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उसकी अंतिम तिथि 30 जून 2021 एवं 25% बच्चों को लॉटरी द्वारा चयन किया जाना है l
RTE के तहत किस क्लास तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त की जा सकती है:
कक्षा पहली से कक्षा 8 तक निशुल्क अध्ययन की सुविधा RTE के तहत प्राप्त की जाती सकती है l
वंचित समूह और कमजोर परिवार में कौन सी श्रेणी के लोग आते हैं:
वंचित समूह - वंचित समूह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार और 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता वाले बच्चे शामिल।
कमजोर वर्ग - कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे के परिवार शामिल।
ग्रामीण क्षेत्र - स्कूल से संबंधित ग्राम तथा उसकी सीमा से लगे हुए ग्राम तथा शहरी क्षेत्र की सीमा से लगे वार्ड, यदि कोई हो, पड़ोस की सीमा होगी।
नगरीय क्षेत्र- स्कूल से संबंधित वार्ड तथा उसकी सीमा से लगे हुए वार्ड तथा उसकी सीमा से लगे हुए ग्राम, यदि कोई हो, पड़ोस की सीमा होगी।
पड़ोस की विस्तारित सीमा - यदि, पड़ोस की सीमा स्थित बसाहटों में प्रवेश के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत संबंधित वर्ग के बच्चे उपलब्ध नही होते हैं तो उससे लगी पड़ोस की बसाहट के बच्चों को प्रवेश के लिए विचार में लिया जाएगा।
पड़ोस हेतु प्रमाण - पड़़ोस के बसाहट के निवासी प्रमाण के लिए बिजली, पानी का बिल, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, भू अधिकार पुस्तिका, बी.पी.एल./ए.पी.एल. कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, ग्रामीण क्षेत्र का रोजगार गांरटी योजना (म.न.रे.गा.) का जॉब कार्ड या अन्य शासकीय दस्तावेजों की प्रति मान्य। यदि आप उपरोक्तानुसार वंचित समूह या कमज़ोर वर्ग से हैं। तो अपने बच्चों को उन स्कूलों में जिनके पड़ोस की बसाहटों में आप रहते हैं, की कक्षा 01 अथवा नर्सरी में निःशुल्क प्रवेश दिला सकतें हैं। इस हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें |
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
👉आवेदक ऑनलाइन पोर्टल में जाकर के इस फॉर्म को भरा सकता है या खुद भी भर सकता है l
👉ऑनलाइन में मूल दस्तावेजों को लेकर के जाना जरूरी है जिससे कि आपके बच्चे का फॉर्म सही से भर सके l
👉निकटतम ग्राम वार्ड के शासकीय जन शिक्षा केंद्र में जाकर सत्यापन कराना होगा सत्यापन में पात्र होने के बाद ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी l ऑनलाइन लॉटरी पोर्टल पर जिनके फॉर्म दर्ज करके लॉक कर दिए गए हैं वही बच्चे ऑनलाइन लॉटरी में भाग ले पाएंगे l
👉 लॉटरी में जिन बच्चों का चयन हो जाता है और जिनका चयन नहीं हो पाता है दोनों की जानकारी सूची पर उपलब्ध करा दी जाएगी l
👉सीट आवंटन के लिए सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्र होने पर तथा ग्राम शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड में बच्चे को एडमिशन पहले प्राप्त होगा lअगर यदि उसके ग्राम वार्ड में उस बच्चे के द्वारा चयन की गई सीट फुल हो जाती है तो उसे पड़ोसी ग्रामीण क्षेत्र पड़ोसी वार्ड में प्रवेश दिया जाएगा lअगर इन दोनों में ही सीट फुल हो जाती है तो विस्तारित पड़ोसी में शामिल किया जाएगा l
आवंटन स्कूल की जानकारी:
अगर यदि लॉटरी प्रक्रिया के तहत बच्चे को सीट आवंटित की जाती है तो उसकी सूचना आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी l और यही सूची पोर्टल पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी l आवेदक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकता है l
RTE एडमिशन के लिए दस्तावेज:
- बच्चे का एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जिस आरक्षण कोटा के तहत प्रवेश लेने हैं उसका प्रमाण पत्र l
- आवेदन पंजीयन पर क्लिक करके छात्र का पंजीयन कर सकते हैं l
- ओटीपी आवेदन सत्यापन में जा कर फॉर्म भरने के उपरांत अगर यदि आप ओटीपी सत्यापन नहीं कर पाए हैं l आवेदन लॉक नहीं कर सके हैं तो आप ओटीपी वेरीफाई कर सकते हैं और आवेदन लॉक कर सकते हैं
- आवेदन की स्थिति ट्रैक करें पर क्लिक करके आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं l
- आवेदन की पावती पर क्लिक करके आप अपने आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं l👇👇
- कॉलम (A) में विद्यार्थी की समग्र आईडी नंबर, आधार नंबर, परिवार आईडी नंबर डालना है
- कॉलम (B) में विद्यार्थी के निवास की जानकारी देना है जो कि पालक के वर्तमान निवास प्रमाण पत्र के अनुसार हो l
- कॉलम (C) में विद्यार्थी के जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार बड़े अक्षरों में फॉर्म को भरना है विद्यार्थी के पहले नाम का सुधार आप नहीं कर पाएंगे लेकिन उपनाम ,जन्मतिथि सुधार कर सकते हैं lऔर जाति का चयन करें l साथ ही माता-पिता का नाम बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए जो जन्म प्रमाण पत्र में दिया गया हो l माता-पिता की समग्र आईडी नंबर डाल देनी है l
- कॉलम (D) में आप जिस कोटे के तहत RTE Admission लेना चाहते हैं उसका चयन करना है l और उस प्रमाण पत्र की जानकारी दे देनी है l मैं यहां बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से एडमिशन अप्लाई करना चाहता हूं तो मैं यहां पर पहला विकल्प बीपीएल कार्ड को चयन कर लेता हूं l
- कॉलम (E) में विद्यार्थी की कक्षा का चयन करना है और स्कूल का चयन करना है l एक से अधिक स्कूल जोड़ने के लिए नीचे अतिरिक्त विकल्प जोड़ें पर क्लिक कर सकते हैं l स्कूल डिलीट करने के लिए गलत विकल्प हटाने पर क्लिक कर सकते हैं l👇
- अब आपके सामने स्कूल की सूची दिखाई जाएगी वहां पर आपको स्कूल का नाम, स्कूल कोड, स्कूल ऐड्रेस, स्कूल का वार्ड, टोटल सीट सभी जानकारी दिखाई जाएगी lआप वहां से स्कूल कोड कॉपी कर सकते हैं lऔर अन्य जानकारी ले सकते हैं l
- कॉलम (F) में आवेदन का सत्यापन निकटतम केंद्र से करने के लिए जहां से आप सत्यापन कराना चाहते हैं l जिला, ब्लाक और केंद्र का चयन करें l नीचे बच्चे का फोटो अपलोड करना है जिसका साइज 100 KB से अधिक ना हो l जिस आरक्षण के तहत आप एडमिशन ले रहे हैं उससे संबंधित दस्तावेज को अपलोड करना है जिसका साइज 500 KB से अधिक ना हो l सभी जानकारी भर देने के बाद स्कूल विकल्प सेव करें पर क्लिक करें l
- अब आवेदन क्रमांक और बच्चे की जन्म तिथि डालने के बाद नीचे कैप्चा कोड भरें और मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने हेतु क्लिक करें पर क्लिक करें l👇
- अब मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करें और आवेदन लॉक कर पावती प्रिंट करें पर क्लिक करें l
- अब आप एप्लीकेशन आईडी जो आपने कॉपी की थी या लिख करके कहीं रखा हुआ है lउसे यहां पर दर्ज करें l रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें विद्यार्थी की जन्म तिथि का चयन करें l नीचे कैप्चा कोड भरें l और आवेदन का प्रिंट करें पर क्लिक करें l
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
- उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें
➦और हमारेYoutubebचेनल techguru4you और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
0 Comments