Apply For New Woter Connection ll How To apply new water connection ll पानी (जल) नल का नया कनेक्शन कैसे लें ll MP Jabalpur

 

दोस्तों अगर यदि आप मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाले हैं या मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में पानी (जल)  नल का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा कैसे जल नल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं l किन किन चीजों की जरूरत होती है इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले हैं l




जल के नए कनेक्शन के लिए दस्तावेज

👉 मकान टैक्स रसीद 

👉 आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो 

👉 आवेदक का मोबाइल नंबर


जल के नए कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ?

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप एमपी नगर पालिका निगम वेबसाइट पर आ जाएं

        यहां क्लिक करें


Cityzen Services में जाकर Water Connection पर क्लिक करें और Water Connection New Application 

 पर क्लिक करें आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा


Cityzen Services 👉 Water Connection 👉 Water Connection New Application 




👉 आवेदक के शहर का नाम चयन करना है नगर निगम जोन में आता है 

👉 मकान टैक्स आईडी नंबर और  पुरानी संपत्ति आईडी नंबर दर्ज करना है  आवेदक का मोबाइल         नंबर दर्ज करना है और नीचे सर्च पर क्लिक करना है l

👉 आवेदक का विवरण दिखा दिया जाएगा जैसे कि आवेदक का नाम कनेक्शन का प्रकार                   चयन कीजिए l घर कनेक्शन है तो स्थाई का चयन करें l आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज                 कीजिए l नीचे दिखाया गया 👇


कनेक्शन का पता इसमें आपको जिस जगह पर कनेक्शन लगना है वहां का पता एवं जानकारी देना है जिनमें स्टार लगा हुआ है उसे भरना जरूरी है l

इनमें से कुछ Box बाय डिफॉल्ट होंगे जिनका चयन नहीं हो पा रहा होगा यानी कि बाय बाय डिफॉल्ट होंगे आपको ऐसे Box को छोड़ देना है 

पानी कनेक्शन और उपयोग विवरण में संपत्ति का प्रकार का चयन करना है कनेक्शन साइज एवं र का चयन करना है यानी कि जल कनेक्शन पाइप की मोटाई कितनी लेना चाहते हैं और महीने की दर क्या चाहते हैं l 

 अब आपको आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है और नीचे टर्म एंड कंडीशन बॉक्स को चेक मार्क ☑ करना है और Submit पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया 👇




अब आपको न्यू पेज में सबसे ऊपर छोटे अक्षरों में एप्लीकेशन नंबर दिखाया जाएगा आप उसे दर्ज कर लें l 


अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है आपको नगर पालिका निगम की ओर से  फोन किया जाएगा और नए जल कनेक्शन का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा तब आप इसी एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से नए जल कनेक्शन का भुगतान कर पाएंगे नए जल कनेक्शन का भुगतान कैसे करते हैं इसके लिए जल्दी आपको अगले पोस्ट में जानकारी दी जाएगी l




Apply For New Woter Connection,How To apply new water connection,पानी (जल)  नल का नया कनेक्शन कैसे लें,MP Jabalpur,


Post a Comment

0 Comments