e shram card apply online ll how to apply e shram card hindi ll e shram card kaise banate hain

 ई - श्रम कार्ड क्या है

केंद्र सरकार द्वारा श्रम पोर्टल डिवेलप किया गया है जिसके आधार पर श्रमिकों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी 



यह कार्य कैसे करता है 

जब रजिस्ट्रेशन करते हैं उस वक्त आधार के द्वारा यह अपने आप ही आधार से फोटो ले लेता है और ई - श्रम कार्ड में उस फोटो का अपडेट कर देता है 


कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी 

अगर यदि श्रमिक ई - श्रम कार्ड बनाना चाहता है तो उसके पास आधार नंबर ,आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, एवं बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है l जिसके तहत जो भी श्रमिक रजिस्टर्ड हो चुके हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उन्हें हर वह सहायता दी जाएगी जो सरकार श्रमिकों को देना चाह रही है l


कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

श्रम पोर्टल में आप खुद ही रजिस्ट्रेशन करके श्रम कार्ड बना सकते हैं l अगर यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक ना हो तो आप CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी अपना बायोमेट्रिक देकर श्रम कार्ड  बनवा सकते हैं l


CSC और सेल्फ रजिस्ट्रेशन दोनों के ही माध्यम से आप श्रम कार्ड बना सकते हैं विधि नीचे दी गई है अगर यदि आप CSC पोर्टल से बनाना चाहते हैं और सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं दोनों की ही लिंक नीचे दी गई है आप किसी भी लिंक पर क्लिक करके श्रम कार्ड बना सकते हैं जिसके माध्यम से भी आप बनाना चाहते हैं l


CSC E-Shram Registration


Self Registration


नोट - लाल रंग के(*) स्टार चिन्ह दिए गए बॉक्स को भरना जरूरी है l डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं तो अपलोड कर दें               बाकी जरूरी नहीं है ऑप्शनल है आप इसे छोड़ भी सकते हैं 

अगर यदि आप Csc से  श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको Csc लॉगिन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं दोनों की एक ही प्रक्रिया है कुछ भी अलग नहीं है लेकिन हम इस पोस्ट में सेल्फ रजिस्ट्रेशन के बारे में बात करेंगे सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बॉक्स में आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करना है वह मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है नीचे कैप्चा कोड Fill करना है आवेदक की जानकारी नीचे देना है l क्या वह एंप्लॉय (ईपीएफओ) या (ईएसआईसी) में है या नहीं ? NO-NO पर क्लिक करना है और Send tp  पर क्लिक करना है l रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना है और Submit पर क्लिक करना है l








आवेदक का 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है बॉक्स को चेक मार्क ☑ करना है आधार से जुड़े हुए नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसको OTP को दर्ज करना है Validate पर क्लिक करना है l



अब आप डैशबोर्ड पर आ जाएंगे आपको नीचे आना है और Continue पर क्लिक करना है



आवेदक की पर्सनल जानकारी यहां पर दे देना है नॉमिनी की जानकारी भी दे देना है और Save & Continue पर क्लिक कर देना है l




आवेदक का स्टेट चयन करना है आधार के अनुसार पते की जानकारी भर देना है आवेदक इस पते पर कब से रह रहा है उसकी जानकारी दे देना है जानकारी दे देंगे l दिए गए पते पर आवेदक उसी शहर या गांव में कार्य कर रहा है तो NO पर ही क्लिक रहने दें अगर यदि वह किसी दूसरे स्टेट में जाकर कार्य करता है क्या कर रहा है तो YES पर क्लिक करें कार्य का कारण दें और जानकारी भरें नीचे बॉक्स को चेक मार्क करें Save & Continue पर क्लिक करें l


क्वालिफिकेशन पेज में आवेदक ने कहां तक की पढ़ाई की है उसकी जानकारी देना है अगर यदि सर्टिफिकेट मौजूद है तो उसे अपलोड कर सकते हैं अपलोड करना ऑप्शनल है चाहे तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं लेकिन जिन पर रेड मार्क दिया हुआ है वह जानकारी देना जरूरी है l महीने की कमाई का चयन करें l




आवेदक किस चीज में कार्यरत है और उसे कितनी जानकारी यह हुनर है उसकी जानकारी यहां देनी है आपको Click to view  NCO Codes list पर क्लिक करना है l आपके सामने PDF ओपन हो जाएगा l उसमें श्रमिक के सभी कार्य दर्शाए गए हैं श्रमिक किस कार्य के अंतर्गत कार्य करता है उसका चयन करना है और उसे यहां पर दर्ज कर देना है l 

दर्ज करने के बाद नीचे वर्क एक्सपीरियंस दर्शना है ठीक इसी प्रकार सेकेंडरी ऑक्यूपेशन भी आप भर सकते हैं लेकिन वह ऑप्शनल है आप चाहे तो उसे छोड़ भी सकते हैं सर्टिफिकेट होने पर आप इसे अपलोड कर सकते हैं या तो फिर इसे भी छोड़ सकते हैं इसी तरह से आप Skills की जानकारी अगर यदि हो तो दे दे अन्यथा ऐसे भी छोड़ दें l




अगर यदि बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको बैंक की पूरी जानकारी यहां देनी है और Save & Continue  पर क्लिक करना है l




अगर यदि आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक है तो आधार से लिंक बैंक वहां पर Show कर देगा l आवेदक संतुष्ट हो कि वह खाते पर पैसा ले सकता है उस खाते में समस्या नहीं है तो आप उसी के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं अन्यथा वहां पर भी आपको एक अलग विकल्प मिल जाएगा  मैनुअली अकाउंट ऐड करने का l



अब आपको भरे गए फॉर्म की पूरी जानकारी दिखाई जाएगी उसे अच्छे से मिला ले नीचे बॉक्स को चेक मार्क ☑ करके Submit करें l



अब आपके सामने एक श्रमिक कार्ड बन कर आ चुका है आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं l





अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻






  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


    e shram card apply online,how to apply e shram card hindi,e shram card kaise banate hain,e shram card ke liye kaise aavedan karen, esham card csc se kaise banate hain,csc portal se e shram card kaise banate hain, e shram cadr csc,how to apply e shram card csc hindi,online work solution,online form fill,csc portal,aadhaar news,digital samadhan,e shram card apply online,how to apply e shram card hindi,e shram card kaise banate hain,e shram card ke liye kaise aavedan karen,esham card csc se kaise banate hain,csc portal se e shram card kaise banate hain,e shram cadr csc,how to apply e shram card csc hindi,e shram card registration,e shramik card kaise banaye,eshram,e shram apply online,e shramik card documents,e shram card,

    Post a Comment

    0 Comments