National Scholarship Portal ll छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरते हैं ll How To Apply Scholarship ll How To Apply National Scholarship, 2021,2022

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से आप स्टूडेंट की छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भर सकते हैं  आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं



नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आप अगर यदि छात्र हैं तो इस पोर्टल के माध्यम से आप छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 50% प्रतिशत अंक की प्राप्ति होना जरूरी है और कुछ जानकारी जो आपको जननी जरूरी है वह नीचे दी हुई है


इस पोर्टल में सिर्फ माइनॉरिटी में आने  वाले लोग इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं l इस पोर्टल में कक्षा पहली से पोस्ट मैट्रिक कॉलेज लेवल तक के सभी स्टूडेंट छात्र-छात्राएं इस छात्रवृत्ति का लाभ आसानी से ले सकते हैं l उन्हें कुछ दस्तावेज और जरूरी बातें याद रखनी होंगी जो नीचे बताई गई है l


कक्षा 1st पहली से 10th दसवीं तक दस्तावेज :

👉 छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो 

👉 छात्र का आधार कार्ड

👉 छात्र के माता-पिता का नाम 

👉 छात्र पिछली क्लास के अंक सूची ( मार्कशीट ) की जानकारी

👉 छात्र के पिता की सालाना आय ( income )

👉 छात्र के स्कूल का डाइस कोड (Dise Code)

👉 छात्र का बैंक अकाउंट एवं बैंक पासबुक

👉 छात्र के स्कूल का नाम एवं रोल नंबर 

👉 छात्र के परिवार मोबाइल नंबर फॉर्म भरते वक्त मोबाइल मौजूद होना चाहिए उस पर पहुंचाया        जाएगा )

👉 अगर यदि छात्र के परिवार की सालाना आए 50000 से कम है तो उसे किसी भी                     डॉक्यूमेंट को  अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है l



कक्षा 11th पहली से College कॉलेज तक दस्तावेज :

👉 छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो 

👉 छात्र का आधार कार्ड

👉 छात्र के माता-पिता का नाम 

👉 छात्र पिछली क्लास के अंक सूची ( मार्कशीट ) की जानकारी

👉 छात्र के पिता की सालाना आय ( income )

👉 छात्र के स्कूल का डाइस कोड (Dise Code)

👉 छात्र का बैंक अकाउंट एवं बैंक पासबुक

👉 छात्र के स्कूल का नाम एवं रोल नंबर 

👉 करंट क्लास का फीस कार्ड छात्र ( वर्तमान )

👉 मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile ) ( छात्र 18 साल से कम है तो पिता का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना             अनिवार्य है उस पर बच्चे का नाम दर्ज होना चाहिए  / छात्र 18 साल से ऊपर का है तो छात्र का           स्वयं मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है )

👉 छात्र के परिवार मोबाइल नंबर फॉर्म भरते वक्त मोबाइल मौजूद होना चाहिए उस पर पहुंचाया        जाएगा )

👉 Self Declaration इनकम इंस्टिट्यूट यह फॉर्म आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में मिल जाएंगे आप क्लिक करके उस फॉर्म  को डाउनलोड कर सकते हैं और स्टूडेंट को दें और स्टूडेंट से कहें कि यह फॉर्म आपको भर कर वापस करें किस पेज में क्या जानकारी भरी जानी है ऊपर हेडिंग में हर पेज पर दिया हुआ है उसके अनुसार फॉर्म भरकर आपको से स्कैन करके अपलोड कर देना है


                                                    फार्म डाउनलोड करें


👉 अगर यदि छात्र के परिवार की सालाना आए 50000 से कम है तो उसे किसी भी                     डॉक्यूमेंट को  अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है l



फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी हुई है 👇

लाल ( * )चिन्ह यानी कि स्टार के साथ दिखाई देने वाली फील्ड अनिवार्य रूप से भरनी है

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर आ जाना है 


अब आपको यहां पर दो विकल्प मिलेंगे छात्र है तो आप New Registration पर क्लिक करें अगर पहले से आपने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो Login पर अपना एकेडमिक ईयर का चयन करके उसे लॉगिन करें l



स्टूडेंट की सभी जानकारी भर देने के बाद आपको नीचे रजिस्टर्ड पर क्लिक कर देना है l अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाया जाएगा आप उसे नोट कर सकते हैं यही रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी पहुंचा दिया जाएगा l 





साथ ही साथ अब आप लॉगिन पर जाएं अपना अकैडमी एयर का चयन करें रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें फर्स्ट टाइम पासवर्ड में छात्र का डेट ऑफ बर्थ इस अनुसार भरे DD/MM/YYYY अब रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी पहुंचाया जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करें और अपना नया पासवर्ड का चयन करें l









अब आपके सामने छात्र का स्कॉलरशिप पोर्टल Dashbord ओपन हो जाएगा जो भी जानकारी वहां पर छात्र की पूछी जा रही है वहां पर सावधानी पूर्वक सही जानकारी भर दें l  


लाल ( * )चिन्ह यानी कि स्टार के साथ दिखाई देने वाली फील्ड अनिवार्य रूप से भरनी है


👉 Application Form पर क्लिक करें



अगर यदि आपको स्कूल का डाइस कोड या कॉलेज का कोड नहीं पता है तो आप उसके लिए Select Your Institute पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एक विकल्प नजर आ जाएगा यहां पर छात्र जेस्ट स्थान पर पढ़ाई कर रहा है यानी कि जहां छात्र का स्कूल है उसका State, District का चयन करके Get Institution List पर क्लिक करें l नीचे स्टेट और डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल शो करने लगेंगे वहां से आप स्कूल का चयन करके डाइस कोड प्राप्त कर सकते हैं l

                       

                        


और अधिक आसानी से खोजने के लिए आप Search Box का इस्तेमाल कर सकते हैं शार्ट में स्कूल का नाम डालकर चेक कर सकते हैं कोई भी कीवर्ड लेकर स्कूल का सर्च करके आप स्कूल सर्च कर सकते हैं और उसको सेलेक्ट कर लें l

 For Ex. - 



Other Detail में आपको रेड बॉक्स में जो इंफॉर्मेशन देनी है वहां पर छात्र की जानकारी पूछी जा रही है कि छात्र किसी प्रकार से अपाहिज तो नहीं है अगर है तो उसकी जानकारी दे दें सर्टिफिकेट के अनुसार उसका अपाहिज का परसेंट दर्ज करें l अन्य जानकारी भ जाने के बाद से Save & Continue पर क्लिक करें l





अब यहां पर आपको छात्र के एड्रेस की जानकारी दे देनी है और नीचे प्री मैट्रिक या पोस्ट मैट्रिक पर क्लिक करना है 
👉अगर छात्र / छात्रा पहली से दसवीं कक्षा में है तो वहां प्रीमैट्रिक पर क्लिक करना है
👉अगर यदि छात्र / छात्रा  11वीं से कॉलेज में है तो उसे पोस्ट मैट्रिक में सिलेक्ट करना है 






इसके बाद आपको नीचे एक डॉक्यूमेंट अपलोड की सूची दिखाई जाएगी अगर यदि छात्र / छात्रा पहली से दसवीं के मैं पढ़ा रहा है तो वहां पर सिर्फ एक ही डाक्यूमेंट्स डाउनलोड करने के लिए आपको दिखाया जाएगा Bonafide Student of institution इसे डाउनलोड कर लेना है l डाउनलोड करने के बाद छात्र / छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है और स्कूल से साइन करवा करके इसे स्कैन करना है और अपलोड करना है l अपलोड हो जाने के बाद फाइनल सबमिट में क्लिक करना है 

Bonafide Student of institution Form Ex. 




याद रखें बिना अपलोड किए फाइनल सबमिट मत करें अन्यथा छात्रवृत्ति  नहीं आने वाली आपको क्या करना है 
आपने अभी इस फॉर्म को डाउनलोड किया है तो Save as Draft कर दें जिससे कि अभी फाइनल सबमिट नहीं हो पाएगा और आप दोबारा से पोर्टल लॉगिन करके इस डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे और सबमिट करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे l  

छात्र कक्षा ग्यारहवीं कॉलेज लेवल पर पढ़ाई कर रहा हो तो वहां उसे सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है अगर यदि छात्र / छात्रा के  पिता की सालाना इनकम 50,000/- से काम है तो उसे किसी भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है l लेकिन उसे Bonafide Student of institution  डाउनलोड करना है ठीक उसी प्रकार प्रक्रिया की जानी है स्टूडेंट का फोटो चिपकाकर स्कूल से साइन करवा कर इसे अपलोड करना है l

नोट - Final Submit करने के बाद आप फॉर्म में किसी प्रकार का सुधार नहीं कर पाएंगे इसलिए Form चेक करें फाइल अपलोड हुई या नहीं उसे चेक करें उसके बाद सबमिट करें l आपको कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो Save as Draft उस पर क्लिक कर दें जिससे कि आगे आप लॉगिन करके  सुधार पाएंगे l 







अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻






  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.



    National Scholarship Portal,छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरते हैं,How To Apply Scholarship,How To Apply National Scholarship,2021,2022,

    Post a Comment

    0 Comments